मुख्य समाचार

गोंडवाना गोंड महासभा का राष्ट्रीय बैठक गोंडवाना भवन बूढ़ादेव स्थल सिविल लाइन दुर्ग छत्तीसगढ़ में सम्पन्न हुआ

देश विदेश के खबर के लिए बने रहे हमारे चैनल पर

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज नेटवर्क

गोंडवाना गोंड महासभा का राष्ट्रीय बैठक गोंडवाना भवन बूढ़ादेव स्थल सिविल लाइन दुर्ग छत्तीसगढ़ में सम्पन्न हुआ

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल धरमजयगढ़ 10 मार्च 2024 रविवार को गोंडवाना गोंड महासभा भारत का राष्ट्रीय बैठक गोंडवाना भवन बूढ़ादेव स्थल कंचना धुरवा सिविल लाइन दुर्ग छत्तीसगढ़ में पंजीयन उपरांत पहला बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र नेताम जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ बैठक का शुरुआत शम्भू गवरा पिंड दाई दाऊ शक्ति के घोतक संल्ला गांगरा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए होम धूप देकर सेवा अर्जी विनती कर किया गया।।सभी अतिथियों के स्वागत पश्चात राष्ट्रीय महासचिव तरुण नेताम जी के द्वारा गोंडवाना गोंड महासभा भारत के पंजीयन की जानकारी के साथ बायलॉज नियमावली उद्देश्यों के वाचन करते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। गोंडी भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए 1 लाख गोंडी भाषा शब्दों का मानकीकरण हो चुका है हर ब्लॉक चक से 5000 शब्दों का मानकीकरण कर गृह मंत्रालय को सौंपने का निर्णय लिया गया है। गोंड समाज के एकीकरण करने के संबंध में विशेष चर्चा करते हुए प्रदेश स्तरीय गोंडवाना अधिवेशन गोंड समाज सम्मेलन करने क्षेत्रीय स्तर के संगठनों से संबंध स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। गोंड समाज का आर्थिक सर्वेक्षण एवं जनगणना करने के साथ समाज की आर्थिक उत्थान, आर्थिक स्वालम्बन, गोंडी शिक्षा, धर्म कॉलम अन्य सामाजिक गतिविधियों के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया है

जिसमें प्रमुख रूप से गोंडवाना गोंड महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र नेताम, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष भुवन कोराम (मध्यप्रदेश),महिला प्रभाग सुशीला नेताम, राष्ट्रीय महासचिव तरुण नेताम,युवा प्रभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्दर्प राज सिदार, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विजय सिंह मरपच्ची, उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गोंड (उत्तरप्रदेश),सोनऊ राम नेताम, उमेश मर्सकोले महाराष्ट्र, शोभित राम नेताम राष्ट्रीय सलाहकार,प्रांतीय कार्यकारिणी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गोंड महासभा रमेश चन्द्र श्याम, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मोहनलाल कोमरे, संयुक्त सचिव जयपाल सिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष जीव राखन मराई, युवा प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर,कमलेश ध्रुव महासमुंद राष्ट्रीय सदस्य, तामेश्वरी ठाकुर, प्रेमलाल कुंजाम जिला अध्यक्ष बालोद,अर्जुन मरकाम बालाघाट सुनील मसराम, गजराज सिंह टेकाम कवर्धा,शारदा जगदीश, तामेश्वरी ठाकुर अमरावती, ललित ध्रुव, शांति सोरी, शेष मंडावी,ज्योति ध्रुव, लता नेताम,राम सिंह, अजय ध्रुव युवा प्रभाग, ओमप्रकाश ध्रुव बागबाहरा,मान सिंह कचलाम बृजलाल इत्यादि लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।बैठक की समापन की घोषणा एवं आभार व्यक्त युवा प्रभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्दर्प राज सिदार के द्वारा किया गया।।

     विजय सिंह मरपच्ची

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी- गोंडवाना गोंड महासभा भारत।

जिला अध्यक्ष- गोंडवाना गोंड महासभा सूरजपुर छत्तीसगढ़।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!