
जय जोहार इंडिया TV,
गिरीश ध्रुव की रिपोर्ट
मंत्री मोहन मरकाम का पुतला दहन GSU ने आयुक्त को घेरा

3 महीना हो गया शिक्षा सत्र प्रारम्भ हुए लेकिन एकलव्य आवासीय विद्यालय छात्रो को अभी तक प्रवेश नहीं लिया गया है उसी के विरोध में गोंड़वाना स्टूडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ आदिमजाति कल्याण विभाग रायपुर का घेराव 28/8/2023 करते हुए आयुक्त को चेतावनी दिया कि 7 दिवस के भीतर एकलव्य छात्रवृति छात्रावास सम्बंधित समस्या यदि निराकरण नही होता है तो गोंड़वाना स्टूडेंट यूनियन प्रत्येक जिलों में चक्का जाम को मजबूर होगा ,
आंदोलन में आक्रोशित छात्र एवम परिजन मंन्त्री मोहन मरकाम का पुतला भी फूंका गया ,प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस से बातचीत में बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार में बैठे मंन्त्री सिर्फ वेतन भोगी है उनको समाज शिक्षा रोजगार से कोई मतलब नहीं है आज एकलव्य छात्र 3 महीने से घर मे बैठे है , हजारों छात्रो को छात्रवृत्ति नही मिला है ,एकलव्य विद्यालय में अभी तक पुस्तक वितरण नही किया गया है तो कंही न कंही ये कांग्रेस की सरकार आदिवासी समाज के शिक्षा रूपी नींव को कमजोर करना चाहती है ताकि आदिवासी मानसिक और बौद्धिक रूप से कमजोर रहे आदिवासी समाज हमेशा अनपढ़ कमजोर बना रहे , आदिमजाति कल्याण विभाग मंन्त्री मोहन मरकाम आदिवासी वर्ग से आते है लेकिन उनको समाज से कोई सरोकार नही है यदि रहता तो आदिवासी छात्रो को अभी तक भर्ती ले लिया जाता और छात्रवृति के लिए छात्रो को भटकना नही पड़ता गरीब छात्रो को भटकाने का नतीजा 2023 में कांग्रेस को देखने को मिलेगा इस आन्दोलन में प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कंवर ,प्रदेश महासचिव मनोज मेरावी प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद श्याम एवं मुंगेली बालोद MCB ,कंवर्धा सरगुजा बलरामपुर खैरागढ बस्तर एवम अनेक जिलों के छात्र सम्मिलित हुए थे
गोंड़वाना स्टूडेंट यूनियन छत्तीसगढ़

