मुख्य समाचार
चंद्रशेखरपुर में क्षेत्रवासियो ने फिर किया चक्का जाम, ग्रामीणों की मांग SECL के खिलाफ PWD तत्काल करवाये F. I.R. दर्ज
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल, चंद्रशेखरपुर,
जय जोहार इंडिया TV भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
चंद्रशेखरपुर में क्षेत्रवासियो ने फिर किया चक्का जाम, ग्रामीणों की मांग SECL के खिलाफ PWD तत्काल करवाये F. I.R. दर्ज
क्षेत्र वासियों ने अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित परिजनों ने बार बार सड़क जम करने के बाद भी न तो एसईसीएल ध्यान दे रहा है और ना ही लोक निर्माण विभाग, सड़क का खस्ता हाल को लेकर एक माह के भीतर ये चौथा बार छाल क्षेत्र के ऐडू में चक्का जाम किया जा रहा है।
दो दिन पहले 16-17 घंटा स्टेट हाईवे को जाम कर रखे थे स्कूली बच्चे एवं ग्रामीणों ने। लेकिन इसके बाद भी ना तो एसईसीएल ने स्कूली बस के लिए कोई ध्यान दिया है और न ही स्थानीय प्रशासन सड़क का खस्ता हाल को सुधारने के लिए कोई पहल कर रहे हैं। हम आपको बता दे कि आज सुबह से फिर एक बार ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया है ग्रामीणों ने बताया कि 3 सिंतबर को चक्का जाम किया गया था लेकिन कोई भी अधिकारी चक्का जाम स्थल पर नहीं पहुंचे 16-17 घंटे चक्का जाम रहने के बाद लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर चक्का जाम स्थल पर पहुंंचकर सड़क मरम्मत का काम तत्काल शुरू करने की बात कहीं थी
एवं छाल लाफर घट में एसईसीएल की लापरवाही से 20 दिन से पानी भरा हुआ है उस पर भी एसईसीएल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना में तत्काल एफआईआर करने का भरोसा दिया था लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा किये गये वादे पर कोई कार्यवाही नहीं किया है जिसके कारण ग्रामीणों में एक बार फिर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भड़क गया और आज सुबह से ही स्टेट हाईवे को जाम कर दिया है।
लोगों का कहना है कि लाफरघाट में पानी भर जाने से प्रतिबंधित सड़क से भारी वाहन चलने लगा है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रहे हैं। अब देखना है कि आज फिर कितने घंटे तक स्टेट हाईवे जाम रहता है क्योंकि 3 सितंबर को लगभग 17 घंटे सड़क जाम था। जिला प्रशासन को चाहिए कि बार हो रहे चक्का जाम पर ध्यान देते हुए ग्रामीणों की समस्या को दूर करें।।