जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
ग्राम बर्रा में निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ संपन्न शिविर में सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित
जय जोहार इंडिया TV
छाल/बोध दुबे : दिनांक 04/09/2024 को छत्तीसगढ़ शासन संचलनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी रायगढ़ डॉ.मीरा भगत एवं खंड चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक पटेल के कुशल मार्गदर्शन में विकासखण्ड खरसिया के ग्राम पंचायत बर्रा में निःशुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया गया तथा शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के शैलचित्र पर पुष्प, अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर ग्राम पंचायत बर्रा की सरपंच श्रीमती उमा देवी राठिया के द्वारा किया गया l
आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बर्रा के प्रभारी डॉ. एम. महापात्र ने बताया कि विशेष रूप से वृद्ध जनों के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें उनकी बीपी, शुगर, नेत्र रोग, दंत मुख रोग, त्वचा रोग, रक्तपरिक्षण, श्वास, कास, उदर रोग, अर्श जैसे आदि विभिन्न प्रकार के बिमारियों का निदान एवं चिकित्सा कर निःशुल्क औषधि वितरण किया गया साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने हेतु दिनचर्या में सुधार लाने मौसम के हिसाब से खान-पान, रहन-सहन दिनचर्या प्राकृतिक चिकित्सा का अंग है इस संबंध में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई l
शिविर में डॉ.नवीन(आयु. चिकित्सा अधि.) डॉ.मनोज त्रिपाठी(आयु. चिकित्सा अधि.) डॉ. मंजरी पटेल( होम्यो चिकित्सा अधि.) डॉ.शशि बाला पटेल(बी. डी.एस.) फूल दास महंत(फार्मा) नरोत्तम मरावी (फार्मा) राकेश तिवारी (फार्मा) देवनारायण बघेल(नेत्र सह. अधि.) अरविंद गावेल(एन एम एस) चन्द्र कुमार कंवर(एम एल टी) नकुल संवरा ( औष. सेवक) गोरे लाल कंवर (पी टी एस) भूपेन्द्र राठिया(आर एच ओ) श्रीमती उत्तरी राठिया (आर एच ओ) व बर्रा के सभी मितानिनों का भी विशेष सहयोग रहा l