मुख्य समाचार
पेड़ में झूलती रस्सी के नीचे कंकाल मिलने से मचा हड़कंप__पुलिस मौके पर मौजूद__जाँच में जुटी
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
पेड़ में झूलती रस्सी के नीचे कंकाल मिलने से मचा हड़कंप__पुलिस मौके पर मौजूद__जाँच में जुटी
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com रायगढ़:- पेड़ में झूलती रस्सी के नीचे कंकाल मिलने से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कंकाल मिलने की सूचना पूंजीपथरा थाना प्रभारी को दी गई । थाना प्रभारी पूंजीपथरा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच में जुट गई ।
बताये अनुसार घटना जंगल , पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के छोटे पुरुड़ीपा जंगल की घटना बताई जा रही है वही परिजनों ने मृतक पहचान कपड़े से करते हुए कंकाल भगत राम धनवार पिता चमार सिंह पूंजीपथरा उम्र लगभग 55 साल का होना बताया जा रहा है । पुलिस ने मर्ग कायम इर शव पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।।

