मुख्य समाचार
युवा नेता नवल राठिया ने अपने जन्मदिवस पर शुभचिंतकों का किया आभार, बड़ों का लिया आशीर्वाद
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल, चंद्रशेखरपुर, (कीदा)

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
युवा नेता नवल राठिया ने अपने जन्मदिवस पर शुभचिंतकों का किया आभार, बड़ों का लिया आशीर्वाद
रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र के युवा धाकड़ नेता पूर्व सांसद प्रत्याशी, और वर्तमान में भाजपा के युवा और चहेते चहेरे में नांम आता है। जशपुर राज परिवार के करीबी और सांसद राधेश्याम राठिया के बहुत करीबी माने जाते है। 7 सितंबर को उनके जन्म दिवस पर सुबह से ही उनके सुभचिन्तकों ने उनको बधाई देने की कड़ी अभी तक चल रही है। नवल राठिया ने अपने जन्मदिन की बधाई के लिए सभी सुभचिन्तकों को सोसल मीडिया के माध्यम से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इतना प्यार और दुलार महसूस कराने के लिए आपका शुक्रिया।
आपकी जन्मदिन की शुभकामनाओं ने मेरे चेहरे पर मुस्कान और दिल में गर्मजोशी ला दी। आपकी दयालुता के लिए धन्यवाद! आपके जन्मदिन पर दी गई हार्दिक शुभकामनाएं मेरे लिए अनमोल खज़ाना हैं जिन्हें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।

