मुख्य समाचार
छाल थाना अंतर्गत मुनुंद में बड़ी सड़क दुर्घटना, युवक की मौत जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल (कीदा)

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
छाल थाना अंतर्गत मुनुंद में बड़ी सड़क दुर्घटना, युवक की मौत जांच में जुटी पुलिस
जय जोहार इंडिया TV, रायगढ़ जिले के छाल थाना अंतर्गत एक युवक की वाहन के टकराने से मौत हो गई है, बताया जा रहा है की युवक हाटी की निवासी है जो की कुडेकेला (छाल) तरफ से अपने गांव हाटी की ओर आ रहा था,

जो की साम के समय मुनुन्द के पास हाथी टावर के पास दुर्घटना हुई, जिससे उसकी मौत हो गई है, छाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।।

