मुख्य समाचार
छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन धरमजयगढ़ आज मशाल जुलूस निकाल कर CM के नाम सौंपेंगे ज्ञापन,
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, (कीदा)

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन धरमजयगढ़ आज मशाल जुलूस निकाल कर CM के नाम सौंपेंगे ज्ञापन,
जय जोहार इंडिया TV
महेन्द्र सिदार – रायगढ़/धरमजयगढ़ – विदित है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर चार सूत्रीय माँगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन जारी है, इसी कड़ी में आज धरमजयगढ़ विकासखंड में कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री ले नाम ज्ञापन देंगे।
मुद्दे क्या है ?
1) केंद्र के सामान देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित DA एरियर्स ;
(2) सेवाकाल में चार स्तरीय समयमान वेतनमान ;
(3)केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता;एवं
(4)240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण।
उपरोक्त मुद्दों पर चरणबद्घ आंदोलन जारी है।
प्रथम चरण
6 अगस्त 24
नवा रायपुर में इन्द्रावती भवन (संचालनालय) से महानदी भवन (मंत्रालय) तक मशाल रैली एवं ज्ञापन दिया जा चुका है।
द्वितीय चरण
20 से 30 अगस्त, तक
सांसद एवं विधायकों को पुनःस्मरण ज्ञापन दिया जा चुका है।
तृतीय चरण
11 सितंबर 2024 दिन बुधवार
जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय में शाम 5 बजे मशाल रैली करना है। तत्पश्चात ज्ञापन देना है
चौथा चरण
27 सितमबर 2024 दिन शुक्रवार
कलम बंद काम बंद, हड़ताल
सामूहिक अवकाश लेकर करना है।
ब्लॉक संयोजक लकड़ा ने सभी से आग्रह किया है कि, कर्मचारी जगत के हित के मुद्दों पर आंदोलन में, साथियों सहित शामिल होकर कर्मचारी एकता का परिचय देंगे।
लेकर रहिबो लेकर रहिबो
मोदी की गारंटी लेकर रहिबो
अउ नइ सहिबो अउ नइ सहिबो
मोदी की गारंटी लेकर रहिबो
अपने हक के लिये लड़ना है
कदम मिलाकर चलना है
ब्लॉक संयोजक (डॉ. एस बी लकड़ा)
छत्तीसगढ़ कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन के द्वारा सभी कर्मचारी अधिकारियों को सूचित किया गया है।

