मुख्य समाचार
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गदहाभाठा के प्रधान पाठक के विदाई समारोह में विद्यार्थी फूट – फूट कर रोने लगे….
छत्तीसगढ़,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गदहाभाठा के प्रधान पाठक के विदाई समारोह में विद्यार्थी फूट – फूट कर रोने लगे….
जय जोहार इंडिया TV 11 सितंबर 2024, जितेन्द्र पांडे की लेख – श्री करमुरम टंडन 16 वर्ष से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गदहाभाठा में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ थे वह सभी विषयों में पारंगत थे साथ ही बच्चों के साथ बच्चों के जैसे व्यवहार रत थे 31 अगस्त 2024 को सेवानिवृत हुए इस अवसर पर ग्रामवासी एवं स्कूल स्टाफ ने विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा जिसमें बच्चों ने उनको जकड़ कर रखा और रोने लगे ऐसा लगा की एक परिवार का मुखिया हमसे जुदा हो रहा है शिक्षक और विद्यार्थी का अटूट संबंध होता है श्री करमुरम टंडन जी 2011 से कार्सिनोमा रेक्टम आँत का कैंसर से पीड़ित है उनका दो बार सर्जरी हो चुका है और अभी वर्तमान में कोलोस्टॉमी बाहर है फिर भी समय के साथ स्कूल पहुंचते थे
पूरे क्लास लेते थे साथ ही साथ बच्चों के मानसिक विकास, शारीरिक विकास और बौद्धिक विकास के लिए गीत संगीत नए-नए गतिविधियों के साथ बच्चों को पढ़ाया करते थे जिससे बच्चे उत्साह लेकर पढ़ाई करते थे शिक्षक के साथ ही वह समाजसेवी व्यक्ति भी हैं सामाजिक स्तर पर लोगों के समस्याओं का समाधान भी करते हैं।
विदाई समारोह के कार्यक्रम पर मुख्य रूप से संकुल समन्वयक श्री शशि भूषण चंद्रा, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री चेतन लाल चंद्रा, पूर्व एवं प्राथमिक शाला के शिक्षक श्री नरेश प्रसाद मनहर श्री देवानंद देवांगन, श्री टीकाराम साहू ग्रामवासी आदि उपस्थित थे ।।

