मुख्य समाचार
होमगार्ड कार्यालय के निष्प्रयोज्य सामग्रियों की नीलामी 12 जून को….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
होमगार्ड कार्यालय के निष्प्रयोज्य सामग्रियों की नीलामी 12 जून को….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़, 24 मई 2024/ जिला होमगार्ड कार्यालय, रायगढ़ में उनके निष्प्रयोज्य (कंडम) घोषित सामग्रियों (जिसमें वर्दी सामग्री फुलपेन्ट, कमीज, टोपी, बैच, कन्धा बैच, जूते, मौजे, दरी, मच्छरदानी, किट बाक्स, फायर सामग्री आदि) की नीलामी 12 जून 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना चांदमारी कैम्प रायगढ़ में की जाएगी।
नीलामी बोली कर्ता नीलामी तिथि को सुबह 10 बजे तक नीलामी की जाने वाली सामग्रियों को कार्यालय में देख सकेंगे। इस संबंध में नियम-शर्तो सहित अन्य विस्तृत जानकारी के लए जिला सेनानी नगर सेना, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।।

