मुख्य समाचार
सूरजपुर हत्या कांड मामला में गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर को किया आग के हवाले, आक्रोश भीड़ को देख भागे……
छत्तीसगढ़,सूरजपुर

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
सूरजपुर हत्या कांड मामला में गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर को किया आग के हवाले, आक्रोश भीड़ को देख भागे……
जय जोहार इंडिया TV डेस्क खबर सूरजपुर, सूरजपुर जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि ये अब पुलिस वालों के परिवार को निशाना बना रहे हैं। इसी बीच अब बदमाशों में प्रधान आरक्षक के पत्नी और बच्ची की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने देर रात पत्नी और बच्ची अपहरण किया और दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
दोनों के शव घर से लगभग 5 किमी दूर खेत में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही SP सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी कुलदीप के घर में आग लगा दी है।। साथ ही समझाइए कराने गए एसडीएम के साथ भी झूमा झपटी हुआ, एसडीएम खुद को बचा के दौड़ते दिखे।
बताया जा रहा है की एक आरोपी कोई राजनीतिक दल के युवा नेता है।

