मुख्य समाचार
विद्धुत तार में गिरा पेड़, नगर में छाया अंधेरा…विभाग द्वारा
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, (कीदा)

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
विद्धुत तार में गिरा पेड़, नगर में छाया अंधेरा…विभाग द्वारा
रायगढ़ जिले के एक छोर में तेज उमस और गर्मी के बीच आज शाम होते-होते अचानक मौसम ने अपना रुख बदल लिया, लिहाजा शाम को धरमजयगढ़ क्षेत्र में अचानक तेज गर्जना और हवा के साथ बारिश शुरू हो गई कुछ पल के लिए हुई इस तेज बारिश से नगर के अंदर सड़क किनारे स्थित नीलगिरी के एक पेड़ को जिसे सुरक्षात्मक दृष्टि से पूर्व में छटनी बतौर टहनियां काट दी गई थी वह यकायक बिजली तार के ऊपर धरासायी हो गया और देखते ही देखते नगर में अंधेरा पसर गया।
बता दें,नगर में करीब 3 घंटे से ब्लैक आउट है लोग कहीं न कहीं परेशान है हालांकि वही नगर में बिजली व्यवस्था सुचारू ढंग से जारी हो सके इसके लिए धरमजयगढ़ विद्धुत कर्मियों द्वारा लगातार सुधार की दिशा में प्रयास किया जा रहा हैं कहना है नगर में बिजली व्यवस्था बहाल में घण्टो का समय लग सकता है।।
बहरहाल धरमजयगढ़ विद्धुत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बिजली सुधार की दिशा में प्रयास जारी हैं।।

