मुख्य समाचार
एलबेस्टर लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा , दो लोग घायल, घटना स्थल पर पुलिस मौजूद
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
एलबेस्टर लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा , दो लोग घायल, घटना स्थल पर पुलिस मौजूद
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना अंतर्गत पत्थलगांव मुख्य मार्ग में भंडारीमुड़ा के आस पास एलबेस्टर लोड 407 ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया है।
जिसमे वाहन पर दो लोग सवार बताया जा रहा है इस हादसे में दोनो व्यक्ति घायल हुआ है धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है।

