मुख्य समाचार
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण संपन्न
छत्तीसगढ़/रायगढ़/धरमजयगढ़/छाल

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण संपन्न
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़, 24 सितम्बर 2024/ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय नटवर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रायगढ़ के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम केवल अक्षर व संख्या ज्ञान तक सीमित नहीं है बल्कि व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए उल्लास आवश्यक है जिसमें असाक्षर शिक्षार्थियों को कानूनी, वित्तीय, स्वास्थ्य, बैंकिंग, डिजिटल साक्षरता आदि महत्वपूर्ण जीवन कौशल का ज्ञान होगा। प्रशिक्षार्थियों को अपने-अपने संकुल के ग्राम पंचायतों/आश्रित ग्राम के स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रोत्साहित कर असाक्षरों को नवसाक्षर बनाने में सहयोग देने हेतु मार्गदर्शन दिया। प्रत्येक व्यक्ति को पूर्ण साक्षर होना आवश्यक है तभी वह समाज के मुख्य धारा के साथ जुड़ पाएगा। उल्लास केंद्रों को सभी प्राथमिक शालाओं में आरम्भ किया जाने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रथम दिवस प्रशिक्षण सत्र में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राव ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उल्लास शपथ दिलाई। उन्होंने साक्षरता तथा विश्व बैंक के संबंधों व एशियन विकास बैंक द्वारा दिए गए सलाह के आधार पर उल्लास कार्यक्रम की महत्ता को उल्लेखित कर एकाग्रता से प्रशिक्षण प्राप्त कर विकास खण्ड स्तर पर उल्लासपूर्ण व सफल प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा नरेन्द्र चौधरी ने प्रौढ़ शिक्षार्थी के सफलतम व गरिमामय जीवन जीने हेतु जनमानस को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि हमारे जिले हेतु लक्षित प्रौढ़ शिक्षार्थी को अक्षर व अंक ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है जो स्वयं सेवी शिक्षक के द्वारा लक्ष्य प्राप्त किया जाना है।

प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्त्रोत व्यक्तियों ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम योजना के लक्ष्य व उद्देश्य पर परस्पर अंत: क्रिया के माध्यम से बताया गया। उल्लास कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो के लिए आजीवन सीखने की समझ बनाने के मुख्य उद्देश्य को बताते हुए स्पष्ट किया गया कि 15वर्ष और उससे अधिक आयु वाले व्यस्कों को इस कार्यक्रम के माध्यम से साक्षर करना ताकि वे सशक्त नागरिक बन सकें और समाज के विकास में अपना योगदान दें सकें।
एसआरजी व डाईट में उल्लास कार्यक्रम प्रभारी सपन मण्डल ने तकनीकी जानकारी, नवसाक्षर प्रश्न- पत्र प्रारूप, वातावरण निर्माण, एफएलएनएटी से संबंधित गतिविधि आधारित शिक्षण पर चर्चा की। स्त्रोत व्यक्ति निरंजन पटेल, आरती साहू, गिरिजा पटेल व ओमकुमारी पटेल द्वारा उल्लास प्रवेशिका पाठन व टीएलएम के उल्लास में अनुप्रयोग के साथ खिलौना आधारित शिक्षण पद्धति जादुई पिटारा तथा ई जादुई पिटारा के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। राज्य स्त्रोत व्यक्ति रुद्र प्रसाद शर्मा ने उल्लास कार्यक्रम के क्रियान्वयन व स्वयंसेवी शिक्षकों की भूमिका, कक्षा प्रबंधन के विषय में जानकारी दी।
प्रशिक्षणार्थियों ने प्रवेशिका आधारित पाठ योजना का निर्माण कर प्रदर्शित किया। किरण मिश्रा व्याख्याता ने उल्लास गीत व उल्लास ताली से प्रशिक्षण के सत्र को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। उल्लास एप्प व इसके प्रयोग की विधि बताई गई। जिला स्तरीय उक्त प्रशिक्षण में विभिन्न विकास खण्डों से मास्टर ट्रेनर के रुप में संकुल समन्वयक, सर्वेयर-शिक्षक व स्वयंसेवी शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर इच वन टीच वन की थीम पर रायगढ़ जिले को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने का शपथ लिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा रायगढ़ भुवनेश्वर पटेल व सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा रायगढ़ आलोक स्वर्णकार के द्वारा महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

