मुख्य समाचार
एक और व्यक्ति की हाथी हमला से गंभीर, सिविल अस्पताल में इलाज जारी
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, (कीदा)

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
एक और व्यक्ति की हाथी हमला से गंभीर, सिविल अस्पताल में इलाज जारी
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन विभाग से फिर बड़ी खबर सामने आ रही है,
क्षेत्र में आज जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला है। मामला शाम करीब 5 बजे ग्राम तेजपुर का है। यहां जंगल में पुटु खोजने गए ग्रामीण की हाथी से मुलाक़ात हो गई। जिसके बाद हाथी ने ग्रामीण को बुरी तरह जख़्मी कर दिया।
जिस कारण घायल व्यक्ति का कमर से लेकर पैर तक का हिस्सा काम करना बंद कर दिया है। घायल व्यक्ति का नाम राय सिंह बताया जा रहा। घटना के बारे में पूछने पर राय सिंह ने बताया की जब वह जंगल में पुटु खोज रहा था, तब अचनाक हाथी उसके सामने आ गया, जिसे देखकर वह वहा से भागा तब हाथी उसे दौड़कर पकड़ा और फिर उठाकर पटक दिया।

जिसके बाद अपने पैरों से राय सिंह का कमर कुचल दिया। जब इसकी खबर उसके परिजनों को मिली तब उसे जंगल से उठाकर वाहन में सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ ले जाया गया जहां उसका ईलाज जारी है।

