मुख्य समाचार
ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य
छत्तीसगढ़/रायगढ़/धरमजयगढ़/छाल

ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य
सीईओ जिला पंचायत यादव ने ली मैदानी अमले की बैठक
जयजोहार इंडिया TV – रायगढ़, 25 सितम्बर 2024/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आज जिले के समस्त सभी 7 ब्लॉक के मैदानी अमले बीपीएम, एसी, डीईओ एवं एडीईओ की बैठक हुई। सीईओ यादव ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को निचले स्तर तक पहुंचाना तथा ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के रूप में आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाना है।

समीक्षा बैठक में पहले तिमाही के सभी घटकों प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें मुख्य रूप से आज समस्त ग्राम में गरीबी मुक्त गांव थीम पर आधरित अंत्योदय दिवस आयोजित करने हेतु सभी को निर्देश दिए गए। बैठक में बिहान के अन्य घटकों की भी गहन समीक्षा की गई। जिसमें पीएलडी कार्ययोजना पर समीक्षा, आंतरिक अंकेक्षण, लोकोश प्रोफाईल एन्ट्री, परिवारों का समावेशन, सीएलएफ पंजीयन, बीमा प्रगति पर गहन समीक्षा लेकर उचित मार्गदर्शन दिया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य गरीब ग्रामीण लोगों को सतत आजीविका संवद्र्धन और बेहतर वित्तीय सेवाओं के माध्यम से सक्षम प्लेटफार्म प्रदान करना है ताकि उनकी घरेलू आय को बढ़ाया जा सके। उक्त बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त अमला उपस्थित रहे।

