
जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
लाख लगाबो कोला में,
पैसा धरबो झौला में,,
जय जोहार इंडिया TV
संतोष बीसी के लेख – रायगढ़ जिले में संचालित लाख एवं मिलेट परियोजना ने किसानों के आय में वृद्धि के नये रास्ते खोल दिऐ है जहां प्रकृति ने अपने गोद में बहुत से पेड पौधौ को संभाल कर हमें दिया है जिसे किसानों को अवगत करा कर अपनी जीवन में खुशहाली और घर संसार में जीवन यापन के सुनहरे अवसर दिया है जिसका बोध नाबार्ड द्वारा संचालित लाख एवं मिलेट परियोजना के द्वारा किसानों को उचित प्रशिक्षण, क्षेत्र भ्रमण ग्राम बैठक के द्वारा जाग्रत किया जा रहा है आज हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत टेन्डा के टेन्डा निवासी जनत राम राठिया की जो परियोजना से जुड कर अपने घर में अपनी सुविधा के लिए नया संसाधनों में वृद्धि कर रहे हैं श्री जनत राम राठिया जी ने अपनी लाख खेती में पहले सिजन में परियोजना की ओर से 10 किलो लाख बिहान लेकर शुरू किया एवं स्ंथान की ओर से आयोजित सभी प्रशिक्षण में शामिल हो कर अपने लगन मेहनत से 110 किलो लाख बिहन के रूप में उत्पादन किया जिसका बजार मुल्य 66000=रुपए का अतिरिक्त लाभ प्राप्त और अपने लिए एक नया खेत का निर्माण कार्य पुरा किया वहीं दूसरी सिजन में बरसात मार से उत्पादन कम होने पर जनमित्रम् के मार्ग दर्शन से स्वयं के लाख बिहन और परियोजना से मिले बिहन को हार न मानते हुए और जोश और नया उर्जा के साथ आरंभ किया जिसका परिणाम उनके मुस्कान बताती है श्री जनत राम राठिया जी कहते हैं कि लाख खेती में हर छह महीने में डबल लाभ है जिसमें फुंकी लाख से अपने लिए एक साइकिल खरिद कर खुश हैं जिसका श्रेय लाख परियोजना को और नाबार्ड को जाता है।

