मुख्य समाचार
धरमजयगढ़ मीना बाजार में धड़ाक से बिना परमिट के बिजली की जा रही उपयोग, जिम्मेदार मौन
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
धरमजयगढ़ मीना बाजार में धड़ाक से बिना परमिट के बिजली की जा रही उपयोग, जिम्मेदार मौन
दिन दहाड़े मीनाबाजार कर रहा बिजली की चोरी, धरमजयगढ़ विद्युत विभाग की आंखो के सामने बिजली की चोरी
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में सुरक्षा की नियमों को ताक पर रख दशहरा मैदान में मीनाबाजार का संचालन किया जा रहा है जिसमें दोपहर से रात तक बिजली की चोरी की जा रही। जिसकी खबर बिजली विभाग को नही?? यहां मेला में लगे खम्बे में मिनाबाजार के संचालक द्वारा हुक लगा कर कई बिजली की तारों से लगाया गया है।
जिससे बिजली विभाग को लाखों रूपये की हानि हो रही है। पिछले कई दिनों से मैदान में लगे मीनाबाजार द्वारा बिजली का तार खींच कर दुकान में बड़ी बड़ी लाइटे जलाई जाती है और बड़े बड़े मोटर चलाये जा रहें। जिससे पूरे मिनाबाजार की बिजली सप्लाई विभाग की आंखो में धूल झोख कर पूरा किया जा रहा।
पर हैरानी की बात यह है कि बिजली विभाग के इतने पास होने के बाद भी आज तक बिजली विभाग को इसकी खबर नहीं मिल सकी। वही ज़ब इस सम्बंध में बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की गई तब उन्होंने साफ साफ कह दिया की मिनाबाजार द्वारा बिजली उपयोग करने को लेकर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है।और ना ही विभाग से परमिशन मांगा गया है।
जिसके बाद ज़ब कार्यवाही के बारे में पुछा गया तब उच्च अधिकारियों का जवाब समझ से परे था। अब सवाल खड़ा होता है कि ऐसे में अगर कोई बड़ी घटना घटित हो जाती है तब इसका जिम्मेदार कौन होगा ??

