मुख्य समाचार
जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति के द्वारा शिक्षकों के वेतन वृद्धि रोकने के आदेश पर माननीय उच्च न्यायालय का रोक
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल

सबसे तेज न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com
जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति के द्वारा शिक्षकों के वेतन वृद्धि रोकने के आदेश पर माननीय उच्च न्यायालय का रोक
जय जोहार इंडिया टीवी न्यूज पोर्टल jaijoharindiatv.com:- रायपुर/बिलासपुर/शक्ति:- माननीय उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए उनके विरुद्ध जारी वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी गई है और राज्य शासन से इस संबंध में जवाब तलब किया गया है,
संक्षिप्त में मामला इस प्रकार है कि वीरेंद्र कुमार राठौर, श्रीमती सीमा यादव, चंद्रकांत राठिया, श्रीमती अंजनी मिंज, मुकुटधर दुबे, अश्वनी साहू, अनीता खाखा, जो की व्याख्याता के पद पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसानियाकला, विकासखंड शक्ति जिला शक्ति में पदस्थ हैं,
जिला कलेक्टर शक्ति के द्वारा विषयवार कक्षावार इकाई मूल्यांकन परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई, जिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र 27 सितंबर 2023 को प्रेषित किया गया, जिसकी जवाब उक्त शिक्षकों के द्वारा दिया गया, शिक्षकों द्वारा दी गई जवाब से असंतुष्ट होकर जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति के द्वारा उक्त शिक्षकों एवं अन्य शिक्षकों, कुल 46 शिक्षकों के विरुद्ध एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचाई प्रभाव से रोक दी गई , याचिकाकर्ता के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश के विरुद्ध याचिका प्रस्तुत कर यह कथन किया गया कि याचिकाकर्ता व्याख्याता के पद पर कार्यरत है जो द्वितीय श्रेणी कर्मचारी है, जिला शिक्षा अधिकारी, व्याख्याता पद का नियोक्ता नहीं है इसलिए जांच और दंड देने का अधिकार नहीं है, जबकि दंड देने का अधिकार संयुक्त संचालक को है, इस प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर याचिकाकर्ता के विरुद्ध वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया गया है, इस मामले पर सुनवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम आदेश पारित करते हुए वेतन वृद्धि रोकने के आदेश पर रोक लगा दी गई है एवं राज्य शासन से जवाब तलब किया गया है, इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष गोविंद देवांगन अधिवक्ता के द्वारा पैरवी किया गया एवं इस मामले की सुनवाई माननीय न्यायमूर्ति श्री अरविंद सिंह चंदेल साहब के द्वारा की गई।
पत्रकार नेहरू देवांगन 9926164877

