मुख्य समाचार
भारत माला सड़क पर हो रहा विस्फोट, स्टेट हाइवे से महज 50 मीटर की दूरी पर किया जा रहा विस्फोटक का उपयोग
ग्रामीणों के साथ साथ राहगीरों पर बना खतरा, कभी भी हो सकती है बड़ी अनहोनी

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
स्टेट हाइवे से महज 50 मीटर की दूरी पर भारत माला सड़क पर हो रहा विस्फोट
ग्रामीणों के साथ साथ राहगीरों पर बना खतरा, कभी भी हो सकती है बड़ी अनहोनी
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में भारतमाला परियोजना का काम बड़े ही तीव्र गति से चल रहा है जिससे क्षेत्रवासियों को इस कार्य से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।
धरमजयगढ़ में भारतमाला का काम डीबीएल कंपनी कर रही है, जबसे भारतमाला का काम चालु हुआ है तबसे क्षेत्र के ग्रामीणों को सिर्फ परेशानियों का ही सामना करना पड़ा है। जिसमें मुआब्जे को लेकर अभी तक ग्रामीण दर-दर की ठोकरे खा रहें है वही रायगढ़ कलेक्टर को भी जनदर्शन के माध्यम से अपनी दुखड़ा सुना रहे है।
एक तरफ जहां कई ग्रामीण अधिग्रहण क्षेत्र में कटे पेड़ों के मुआब्जे के लिए राजस्व विभाग के चक्कर काट रहें, वही डीबीएल कंपनी अपनी तानाशाही करते हुए मुख्य मार्ग के किनारे सटाकर विस्फोट करना शुरू कर दिया है, जिससे राहगीरों के साथ साथ क्षेत्रवासियों को अपने जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरना पड़ता है।
आपको बतादे की सिसरिंगा बंजारी मंदिर के पास चल रहें भारतमाला सड़क निर्माण में यहां दिन दहाड़े पत्थरों को फोडने के लिए मशीन से ड्रिल कर भारी मात्रा में विस्फोटक प्रदार्थ डालकर विस्फोट किया जा रहा है। वही सुरक्षा के दृष्टि से कोई भी वैकल्पिक पहल नहीं किया गया है, ना ही ब्लास्टिंग के समय मार्ग से होकर गुजर रहे राहगीरों को रोका जाता है और ना ही कोई संकेत दिए जाते है जिससे मुख्य मार्ग के राहगीरों समेत आस पास के ग्रामीणों की दुर्घटना की समस्या हमेशा बने रहती है शासन के नियमानुसार ज़ब विस्फोट किया जाता है तब कई सारी सुरक्षा की ध्यान रखना अनिवार्य है पर यहां ना तो किसी नियम का पालन किया जा रहा ना ही लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है।
आखिर क्या विस्फोट की जानकारी किसी जिम्मेदार अधिकारी को है…..? अगर अधिकारियों को इसकी जानकारी होती तो इस तरह से लापरवाही बरती नही जाती।
अगर अधिकारियों को इसकी जानकारी होगी, तब की स्थिति में अधिकारियों की लापरवाही साफ दिख रहा है।
अब देखना यह है कि शासन- प्रशासन इस मामले का उच्चाधिकारियों को जानकारी अवगत कराकर क्या कार्यवाही करती है या फिर मामले को अनदेखा व अनसुनकर ठंडे बस्ते में डाल देती है।।

