मुख्य समाचार
नवरात्रि के पावन अवसर पर सरस्वती बिरहा पार्टी मंडल भजन समिति मालनवाड़ा द्वारा शानदार प्रस्तुत
मध्यप्रदेश, नर्मदापुरम,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
नवरात्रि के पावन अवसर पर सरस्वती बिरहा पार्टी मंडल भजन समिति मालनवाड़ा द्वारा शानदार प्रस्तुत
अर्जुन सारसर की रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV मध्यप्रदेश/ नर्मदापुरम/ मल्हानवाडा – दादा दरबार राम मंदिर माल्हानवाड़ा मे बड़े ही
धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सामाजिक कार्यक्रम के गायक कलाकार लोग उपस्थित रहे, गायक श्रीमान शंकर लाल परमार, तबला मास्टर तखत सिंह गिरधारी, तबला मास्टर परसराम, बिलिया मास्टर नर्मदा प्रसाद, झांझरा मास्टर हरिओम,कमलेश, डांसर भूपेंद्र लखन,मुन्ना प्रहलाद,एवं समस्त बिरहा पार्टी सरस्वती मंडल द्वारा भजन कार्यक्रम आयोजित संपन्न हुआ।
दादा दरबार मंदिर समिति के भक्तजन एवं नंदकिशोर पटेल, आनंद कुमार पटेल, राम हुजूर पटेल, सतीश विश्वकर्मा, यश पटेल,सतीश पटेल, एवं समस्त समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।।
जिसमें भक्त जनों की हजारों की संख्या उपस्थिति रही।।

