मुख्य समाचार
कल मंगलवार को पोटिया की साप्ताहिक बाजार की दूसरा दिन….ब्यापारियो की संख्या और भीड़ बढ़ने की आसार
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़,

जय जोहार इंडिया TV भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
कल मंगलवार को पोटिया की साप्ताहिक बाजार की दूसरा दिन….ब्यापारियो की संख्या और भीड़ बढ़ने की आसार
रायगढ़/धरमजयगढ़ , धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोटिया बाजार आमापाली के पास स्थित है, पिछले सप्ताह मगलवार को बाजार शुरुवात की गई है। क्षेत्रीय ग्रामीण को बाजार में खरीद बिक्री करने की अब सुविधा होगी, जिससे किसानों को अधिक मूल्य मिलने की आसार होगी।
के कार्यक्रम में ग्रामीण की भरी संख्या में उपातिथि रही थी।
मुख्य अतिथि – हरिश्चंद्र राठिया (छाया विधायक धरमजयगढ़)
गोकुल नारायण यादव (BJP मंडल अध्यक्ष धरमजयगढ़)
अमर लाल सिदार (बी डी सी)
धोबनीन बाई राठिया (सरपंच पोटिया)
नित्यानंद यादव (उपसरपंच पोटिया)
एवं समस्त नगदीकी ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।।

