मुख्य समाचार

नेशनल हाईवे ब्लैक स्पॉट की ओर प्रशासन का उदासीन रवैया—आखिर कब तक बनेगी जानलेवा स्थिति ?….  

छत्तीसगढ़, रायगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल 

फॉलोअप:: नेशनल हाईवे ब्लैक स्पॉट की ओर प्रशासन का उदासीन रवैया—आखिर कब तक बनेगी जानलेवा स्थिति ?….

जय जोहार इंडिया TV रायगढ़:- नेशनल हाईवे कांशीराम चौक के ब्लैक स्पॉट पर खड़ी भारी वाहनों ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यातायात विभाग की अनदेखी और ट्रांसपोर्टरों की मनमानी का नतीजा है कि यह चौक एक ‘डेथ जोन’ बन चुका है। यहां हादसे आम हो गए हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब भी मूकदर्शक बने बैठे हैं।
*कागजों में सुधार, जमीन पर हालात बत्तर…*
कुछ समय पहले यातायात विभाग ने इस ब्लैक स्पॉट पर नो पार्किंग बोर्ड लगाकर औपचारिकता पूरी कर ली थी, लेकिन असलियत यह है कि चौक पर दर्जनों भारी वाहन रोज खड़े रहते हैं। यह दृश्य न केवल प्रशासन की विफलता को उजागर करता है, बल्कि ट्रांसपोर्टरों के बेखौफ रवैये को भी। इन वाहनों का बेतरतीब ढंग से खड़ा रहना, राहगीरों और ड्राइवरों के लिए एक गंभीर खतरा बन चुका है।
*डर और लापरवाही का मिश्रण…*
महिंद्रा गोदाम, साल्वेट और अन्य ट्रांसपोर्ट कंपनियों से जुड़े वाहनों का कांशीराम चौक पर घंटों इंतजार करना दुर्घटनाओं को खुला न्यौता देता है। ओवरलोडेड सीमेंट ट्रक और भारी वाहनों की तादाद बरसात के दिनों में और भी बढ़ जाती है, जब गोदामों में सीमेंट खाली नहीं हो पाता। ऐसे में 2-3 दिन तक ये वाहन सड़कों पर खड़े रहते हैं, जिससे राहगीरों की जान पर हमेशा खतरा मंडराते रहता है।
*सड़क सुरक्षा या दिखावे का सिग्नल?….*
विभाग द्वारा लगाए गए यातायात सिग्नल भी अब दिखावे का हिस्सा बन चुके हैं। सिग्नल के भरोसे पूरा यातायात व्यवस्था छोड़ दिया गया है, जबकि यहां नियमित रूप से किसी भी प्रकार की निगरानी नहीं की जाती। क्या यह प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं कि वह इस “डेथ जोन” की गंभीरता को समझे और तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए?
*मनमानी का राज और प्रशासन का सन्नाटा….*
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ट्रांसपोर्टरों की मनमानी इस कदर बढ़ चुकी है कि वे अब खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। ट्रांसपोर्टरों द्वारा भारी वाहन सड़कों पर खड़ा करना आम हो गया है, और हर दिन सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन प्रशासन अब भी मौन है—क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है?
*राहगीर बनाम प्रशासन: कौन जिम्मेदार?…*
इस स्थिति में सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं आम राहगीर, जिनकी जान अब इन भारी वाहनों की वजह से खतरे में पड़ चुकी है। संस्कार पब्लिक स्कूल के पास से आने वाले छात्रों, वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को हर रोज विपरीत दिशा से आवागमन करना पड़ता है। प्रशासन की इस उदासीनता के कारण लोग अपनी जान हथेली पर लेकर सफर करने को मजबूर हैं।
*कब जागेंगे जिम्मेदार?….*
विभागीय लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी से ट्रांसपोर्टरों की मनमानी अगर इसी तरह चलती रही तो कांशीराम चौक जल्द ही एक और बड़ी त्रासदी का गवाह बन सकता है। सवाल यह है कि जिम्मेदार अधिकारी कब जागेंगे और कब तक ये ‘ब्लैक स्पॉट’ राहगीरों की जान पर खतरा रहेगा? क्या किसी बड़े हादसे के बाद ही कार्रवाई होगी, या फिर समय रहते इस गंभीर स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सकेगा?
*समाज की आवाज या प्रशासन की बहरी दीवार?…*
स्थानीय निवासियों और राहगीरों में शासन-प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है। समय रहते यदि इन भारी वाहनों पर सख्त कार्यवाही नहीं की गई, तो इस अनदेखी का नतीजा भयावह हो सकता है।।
कैलाश आचार्य (स्वतंत्र पत्रकार)

 

मो. 7225850466

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!