मुख्य समाचार
ग्राम पंचायत पोतरा के ग्रामीण भ्रष्टाचार से हो रहे परेशान ! जांच अधिकारी से जल्द कारवाही की मांग…
छत्तीसगढ़, रायगढ़,लैलूंगा
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
ग्राम पंचायत पोतरा के ग्रामीण भ्रष्टाचार से हो रहे परेशान ! जांच अधिकारी से जल्द कारवाही की मांग…
शशि नेताम की खास लेख रिपोर्ट
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़ लैलूंगा: पोतरा ग्राम पंचायत विकाश कार्यों व भ्रष्टाचार एवम अपूर्ण कार्यों की जांच और गुणवत्ता विहीन कार्यों के खिलाप ग्रामीणों ने की थी जांच की मांग जिनमें प्रशासन सक्रियता दिखाई है। दिनांक 18/10/24 को प्रथम जांच अधिकारी ने जांच कर कार्य स्थल पर पहुंचकर उनके कार्यों का निरीक्षण किया, मौके पर सरपंच, उपसरपंच, सचिव मौजुद रहे,तत्पश्चात् सचिव ने पंचायत भवन में ग्रामीणों से अभिलेख दस्तावेज उपलब्ध नहीं है कह कर जांच को स्थगित कर,पुनः अगला दिनांक 23/10/24 को पुनः जांच अधिकारी ने अपने टीम के साथ जांच करने पहुंचे जिसमे ग्रामीणों ने 13 बिंदुओं में जांच की मांग की थी जैसे की कोरवापारा में बोर खनन, व बोर स्थापना, नाली निर्माण कार्य, गोठन निर्माण कार्य, हाई स्कूल हाता निर्माण, चबूतरा निर्माण, आंगनबाड़ी में बर्तन सामान, कचरा टैंक निर्माण, पानी टंकी व नहानी घर निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण इत्यादि कार्यों की जांच करवा कर ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई,
जिससे उन्हें सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का गांव का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने जांच टीम की कारवाही को सही ठहराया। ग्रामीणों ने प्रशासन से सचिव को निलंबित करने का तत्काल करवाही मांग की है ताकि गांव में व्याप्त समस्याओं का समाधान हो सके।।