जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
छोटे जंगल होने से एक साथ 3 हाथियों की करेंट में चपेट में गंवाई जान……जिम्मेदार सरकार…या…वन विभाग…..या बढ़ते उद्योग…??
वन विभाग में मचा हड़कंप करेंट कि चपेट में आने से 3 हांथी कि मौत , वन अमला मौके पर मौजूद
जय जोहार इंडिया TV, रायगढ़ तमनार रायगढ़ जिला सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों के कारण जंगल की कटाई तेजी से हुई है, और अब तो देखा जाए तो रेल लाइन एवं कई बड़े सड़क निर्माण जिला से होकर गुजर रही है जिससे जंगल की कटाई तेजी से आज भी हो रही है, बताया जा रहा है कि धरमजयगढ़ क्षेत्र और बड़गड़ खोला में कई जंगल काटने की सरकार ने तैयारी कर ली है। एक केंद्र सरकार एक तरफ मुहिम चला रही है कि “एक पेड़ मां के नाम” और विकास के नाम पर हजारों पेड़ काट दी जा रही है। पेड़ कटने से जीव जंतु समेत मानव जीवन में बहुत बुरा असर पड़ रहा है। साथ ही पर्यावरण पर भी। जंगल कटते जा रहा है और हाथी की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे हाथी को खतरा है जन हानि होने की संभावना अधिक है।।
रायगढ़ जिला के तमनार वन परिक्षेत्र के सामारुमा कम्पाटमेंट 856 पीएफ में 3 हांथी कि मौत हो गई है प्रथम दृष्टिया 11 केवी तार के करंट कि चपेट में आने से हांथी कि मौत होने कि जानकारी मिल रही है, जानकारी अनुसार करेंट से 1 बड़े मादा हांथी, 1 युवा व 1 शावक कि मौत हो गई है
घटना लगभग 24 अक्टूबर 24 कि रात कि बताई जा रही है। रायगढ़ DFO, एसडीओ फारेस्ट के पी डिंडोरी घरघोड़ा रेंजर ज्योति गुप्ता वन साथ क्षेत्र के सहित घरघोड़ा तमनार अमला मौके पर मौजूद है।।
लेकिन हजार सवाल उठ रही है कि हाथी की मौत क्यों हुआ, करेंट लगा तो कैसे लगा ???
क्या अगर जंगल की कटाई न की जाय तो हाथी की मृत्य दर घट सकती है।।
क्या विकास के नाम पर विनाश की गति धीमी होगी या फिर रायगढ़ जिला में और उद्योग कोयला खदान लाने की तैयारी में सरकार??