मुख्य समाचार
शांता सिदार का सब इंस्पेक्टर में हुई चयन क्षेत्र में दिवाली के साथ आई दोगुनी खुशी, परिवार के साथ गोंड समाज की बढ़ाई सम्मान
छत्तीसगढ़, रायगढ़,लैलूंगा

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
शांता सिदार का सब इंस्पेक्टर में हुई चयन, क्षेत्र में दिवाली के साथ आई दोगुनी खुशी, परिवार के साथ गोंड समाज की बढ़ाई सम्मान
शशि सिदार की खास लेख लैलूंगा
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़/लैलूंगा: ग्राम पंचायत मुकडेगा (ढोढ़ीबहार) से गांव की बेटी कु.शांता सिदार जी सब इंस्पेक्टर में हुई चयानित। आपको बता दूं कि शिक्षा दीक्षा में इन्होने प्रारंभिक स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर मूकडेगा में किए व आगे की पढ़ाई 09 वीं से 12 वीं तक इन्होंने पुत्री कन्या स्कूल रायगढ़ में अध्यन किए।
और पी डी कॉलेज रायगढ़ में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हुए, तत्पश्चात वर्ष 2021 से ही इन्होने कोचिंग सेंटर मोक्ष आई. ए. एस.रायगढ़ में उनके गुरुजी श्री मंथन सर की मार्गदर्शक से निरंतर लगीं रहीं और सफलता प्राप्त कर ली। जिससे अपने क्षेत्र में चार चांद लगे हैं, मैं आपको बताना चाहता हूं की एक गांव से कृषक की बेटी एस.आई.की पढ़ाई कर अपनी हार ना मानते हुए आगे की आशा उमंग की तलाश में जुटी रहीं, अपने माता-पिता स्व. श्री बलराम नेटी, माता श्रीमती रेखा नेटी व उनके नाम रोशन करने में सक्षम रहीं व इनका ही मुख्य श्रेय रहा माता पिता और मंथन सर जी का एवं (सहपाठी मित्रों) का सराहनीय श्रेय रहा,कहीं ना कहीं उम्मीदें की किरण ले के अपने पिताजी की सपना साकार कर इनके पिताजी के इस दुनिया से छोड़ जाने के बाद में उनके आर्थिक स्थिति को सामना करते हुए उनके लाडली बेटी कु.शांता ने अपने उम्मीदें नही छोड़ी व रात दिन एक कर के उनके पिताजी की सपना पूरा करने में सक्षम रहीं इन सब मुश्किलों, दिक्कतों से जूझते हुए सामना करते रहीं हार ना मानी कहीं ना कहीं इनको लक्ष्य प्राप्ति हुई, ऐसे होनहार बेटी को उनके परिवारों का हमेशा योगदान रहा। दीपावली के दीप प्रज्ज्वलित करते हुए, दीपावली की फटाका की ठहाके व बेटी को लक्ष्मी की नजरों से देखा जाता है वही धनतेरस की पर्व त्यौहार पर उनके बेटी होने का नाम रोशन किए।
आज वही बेटी अपने परिवार के लिए लक्ष्मी रूपी देवी की तरह अपने पढाई कर के प्रेरणा दी, इससे यहीं स्पष्ट होता है की एक बेटी होने के नाते क्या कुछ नहीं कर सकतीं, अपने बेटी होने की परिचय दिए, जिससे उनके परिवार की चार चांद लगते प्रदर्शित हुई, दीपावली की मिठाई ले के बेटी कु.शांता सिदार जी अपने एस.आई. में चयनित हुए, अपने जिला, ब्लॉक गांव सब को दीपक प्रज्ज्वलित कर नाम रोशन किए निरंतर पढाई में ही मन लगाए, इस उपलब्धि ने उनके अंदर सब-इंस्पेक्टर बनने जोश जुनून से अपना सपना संजोया था आज वह सपना पूरा हो गया है। एवम अपने आदिवाशी बेटी को क्षेत्र के समाज प्रमुखों ने भी ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दिए।।

