मुख्य समाचार
राजकुमार खड़िया बने सब इंस्पेक्टर, क्षेत्र के साथ समाज का बढ़ाया मान, क्षेत्र में भारी उत्साह….
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, खरसिया,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
राजकुमार खड़िया बने सब इंस्पेक्टर, क्षेत्र के साथ समाज का बढ़ाया मान, क्षेत्र में भारी उत्साह….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में 2018 में बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील के ग्राम रजघटा से राजकुमार खड़िया, (पिता मालिक राम खड़िया, माता श्रीमती दूजबाई खड़िया) का चयन उपनिरिक्षक प्लाटून कमांडर के पद पर हुआ है। राजकुमार अपने चयन का श्रेय अपने परिवार के साथ दोस्तों और गुरुजनों देते हैं।
एक साधारण गरीब किसान परिवार के छोटे से गाँव से निकलकर राजकुमार परिवार और दोस्तों के सहयोग से बिलासपुर तैयारी करने पहुंचे। सीजी पीएससीकी तैयारी करते हुए छग सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में फॉर्म भरे।
फिर वर्षों के संघर्षो के बाद भर्ती के कई चरण उत्तीर्ण करते हुए सब इंस्पेक्टर प्लाटून कमांडर संवर्ग में उनका चयन हुआ है। भर्ती के बीच ही सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा में भी चयन हुआ, लेकिन इंटरविव कालिंग नहीं हों पाया।
हाल ही में अगस्त 2024 में संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म इंद्रावती भवन अटल नगर, नवा रायपुर में माइनिंग कांस्टेबल के पद पर कार्यरत होते हुए सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में चयनित हुए। आंदोलनों, कोर्ट की लड़ाई के बीच पढ़ाई में फोकस करते हुए कई एग्जाम में १-२ नंबरों से चूके भी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। हारा वही है जो लड़ा नहीं, वाक्य को चरितार्थ करते हुए मेहनत जारी रखा और अंततः सब इंस्पेक्टर भर्ती में सफलता हासिल की।
राजकुमार की इस गर्वीली सफलता से परिवार, गुरुजन, दोस्त और ग्राम समेत पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।। खड़िया जाती आदिवासी समुदाय से संबंधित है, खड़िया समाज के कई बीर सपूतों ने भी देश के लिए अपनी बलिदान दिए है।। जैसे “तेलंगा खड़िया” को आज पूरे देश पूजता है।

