मुख्य समाचार
नेशनल हाईवे काशीराम चौक पर लापरवाही पूर्वक यू टर्न लेते समय चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोका…
जय जोहार इंडिया टीवी. कॉम

सबसे तेज न्यूज नेटवर्क jaijoharindiatv.com
नेशनल हाईवे काशीराम चौक पर लापरवाही पूर्वक यू टर्न लेते समय चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को ठोका…
स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को अपेक्स हॉस्पिटल में किया गया है भर्ती…
जूटमिल पुलिस को दी गई है मौखिक सूचना…
परिजनों को अभी तक खबर नहीं?…
रायगढ़/ नेशनल हाईवे काशीराम चौक पर ठीक सिग्नल के नीचे चार पहिया वाहन के द्वारा यू टर्न लेते समय मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार सड़क पर ही घायल होकर धराशाई हो गया, मोटरसाइकिल दुर्घटना होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और जख्मी मोटरसाइकिल सवार का काफी खून बह रहा था, देखते ही देखते घायल युवक बेहोश होने लगा। घायल युवक की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा दुर्घटना कारित चार पहिया वाहन में ही बैठक तत्काल अपेक्स हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल युवक का नाम संजय यादव, सराईभद्दर वार्ड नं 34 का निवासी बताया जा रहा है।।
खबर publis करते तक अपडेट है।।

