मुख्य समाचार
लैलूंगा सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त सब-इंस्पेक्टर एवं अन्य विभाग पर चयनित युवाओं को उनके गृह ग्राम पहुंच कर दी बधाई शुभकामनाएं
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़,लैलूंगा,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
लैलूंगा सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त सब-इंस्पेक्टर एवं अन्य विभाग पर चयनित युवाओं को उनके गृह ग्राम पहुंच कर दी बधाई शुभकामनाएं
शशि सिदार की खास लेख
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़/लैलूंगा दिनांक 30, 31/2024 छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा आयोग के द्वारा सूबेदार/ सब इंस्पेक्टर/ प्लाटून कमांडर कैडर रिक्रूटमेंट परीक्षा 2021 घोषित किए गए रिजल्ट में लैलूंगा क्षेत्र से सुश्री शांता सिदार ग्राम ढोढ़ीबहार(मुकड़ेगा) , सुश्री दिव्या पैंकरा, ग्राम कुंजारा (लैलूंगा) का चयन सब इंस्पेक्टर एवं श्री गिरधर साय सिदार ग्राम पोतरा (लैलूंगा) का चयन प्लाटून कमांडर के पद पर हुआ है। इसी क्रम में छ. ग. जल संसाधन विभाग में राज्य अभियांत्रिकी परीक्षा 2021 के रिजल्ट घोषित होने के बाद श्री कैलाश पैंकरा ग्राम कुंजारा (लैलूंगा) का चयन उप अभियंता के पद पर हुआ है. ग्राम कुंजारा से ही डॉक्टर धरम साय पैंकरा की दोनों सुपुत्री सुश्री ईशा पैंकरा एवं सुश्री लीना पैंकरा का चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन हुआ है।
अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत और लगन जरुरी है। यदि कोई युवा अपने दृढ़ संकल्प के साथ ईमानदारी से मेहनत करे तो एक दिन सफलता जरूर हासिल होती है। शांता सिदार, दिव्या पैंकरा, गिरधारी सिदार, कैलाश पैंकरा, ईशा पैंकरा और लीना पैंकरा ने अपने मेहनत के बल पर इन पदों को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। इनकी इस सफलता से पूरे लैलूंगा क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।
इन युवाओं ने अपने माता पिता, परिवार गांव के साथ लैलूंगा क्षेत्र व सम्पूर्ण आदिवासी समाज को गौरवांवित किया है। सर्व आदिवासी समाज लैलूंगा, छ ग अजजा शासकीय सेवक संघ लैलूंगा द्वारा छःहों अभ्यर्थियों के घर जाकर सौजन्य भेंट कर उनकी सफलता के लिए बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज एवं छ ग अजजा शासकीय सेवक संघ इकाई लैलूंगा से अनतराम पैंकरा, पूर्व विधायक हृदयराम राठिया, रतन सिंह सिदार, डॉ धरमसाय पैंकरा, ललित कुमार पैंकरा, जयराम पैंकरा, रामकुमार साय, सुमन कुमार साय, नंदकुमार साय पैंकरा, गंभीर नाथ साय, सीमत राम भगत, भवन साय पोर्ते, बलराम सिदार, मनमोहन नेताम, नरसिंह सिदार,उग्रेश सिंह सिदार, रूपसिंह सिदार, शेखर सिंह सिदार, महेंद्र सिदार, चक्रधर(जाम)सिदार, ईश्वर सिदार, संतोष कुमार सिदार, टिकेश्वर सिदार, रूपधर सिदार, हरिशंकर साय, रघु पैंकरा, चंद्रमणि पैंकरा, श्रीराम साय पैंकरा, सिलिप कुमार पैंकरा, हृदय केशन सिदार, कन्हैया पैंकरा, श्रवण कुमार पैंकरा, देवचरण पैंकरा, बलराम पैंकरा, अर्जुन पैंकरा, श्रीमती लक्ष्मी साय, श्रीमती शांता साय, श्रीमति नरगिस पैंकरा, सुलोचना पैंकरा, बीना पैंकरा, ममता पैंकरा, ललिता पैंकरा, सोनम पैंकरा, नेहा पैंकरा, रंजनी पैंकरा गोंड समाज से युवा प्रभाग रोहित जगत, जय सिदार, शशि सिदार, तुलेश्वर नेटी, राहुल देव सिदार, सुनिंदर सिदार , राजा सिदार, ओमदयाल सिदार, पितेश्वर सिदार आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

