मुख्य समाचार
सर्व आदिवासी समाज और गोंगपा ने किया सरकारी दफ्तर का घेराव
कीदा, छत्तीसगढ़ रायगढ़ धरमजयगढ़ छाल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
बर्रा एवं पुरूंगा कोल ब्लॉक के ग्रामीण समेत हाथी प्रभावित किसानों के साथ सर्व आदिवासी समाज और गोंगपा ने किया सरकारी दफ्तर की घेराव
जय जोहार इंडिया TV :- रायगढ़/धरमजयगढ़ रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत छाल तहसील घेराव की अल्टीमेटम कई दिनों पहले ही ग्रामीणों द्वारा दे दी गई थी,और कहा गया था कि अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है शासन प्रशासन तो 11 नवंबर को छाल तहसील एवं वन विभाग की घेराव करेंगे। जिला के कई ब्लॉक के लोग एकजुट होकर छाल के घरघोड़ा चौक से रैली निकाल कर घेराव के लिए निकले जिसमें लोगों की संख्या हजारों में रही। तब तहसील कार्यालय के सामने पहुंच कर नारे बाजी करते हुए सभी गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी क्षेत्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर घेराव किया। साथ की छाल थाना प्रभारी के खिलाफ आवेदन पुलिस अधीक्षक के नाम से देकर दुर्व्यवहार को लेकर तत्काल छाल थाना से कार्य मुक्त करने की पत्र भी दिया।
मांगों में मुख्य रूप से जंगली हाथियों से हो रहे फसलों के नुकसान पर राज्य सरकार के द्वारा तय किया गया फसल मूल्य के राशि किसानों को प्रदान किया जाये।
– जंगली हाथियों से जन-हानि पर 50 लाख रूपये एवं परिवार के किसी एक को नौकरी प्रदान किया जाए।
– जंगली हाथियों को सुरक्षित रखने हेतु उचित कदम उठाया जाए, ताकि ग्रामीण एवं हाथियों को किसी प्रकार की छती ना हो।
– खरसिया से धरमजयगढ़ सड़क मार्ग को तत्काल बनाए , ताकि लोगों को गंभीर बिमारियों से बचाया जा सके।
– एडू से छाल एसईसीएल से कोयला लोड लेने वाली वाहन मुख्य मार्ग में खड़े कर मार्ग को बाधित कर दिया जाता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती है जिस पर तत्काल कार्यवाही किया जाए।
– धरमजयगढ़ वन मंडल में कई किसानों को फसल नुकसान का राशि प्रदान नहीं किया गया जिसे तत्काल दिया जाए।
– रायगढ़ जिला अन्तर्गत धर्मजयगढ़/खरसिया अनुसूचित क्षेत्र में आता है जहाँ बिना ग्राम सभा के अनुमति से कारखाना उद्योग कोयला खदाने खोले जा रहे हैं जिस पर तात्काल रोक लगायी जाए।
– खरसिया ब्लॉक के बर्रा जाेबी क्षेत्र में भी कोयला खदान खोला जा रहा है जिसे क्षेत्र के कई ग्रामीण किसान प्रभावित होगे जिस पर तत्काल रोक लगायी जाए।
– धरमजयगढ़ क्षेत्र के पुरूंगा, दुर्गापुर, शेरबंद बायसी में भी कोयला है जिस पर तत्काल रोक लगाए खोला जा रहा है उसे तत्काल रोक लगाई जाए।
– किसानों का पूर्व से काबिज शासकीय भूमि पर किसानों द्वारा अपने जीवन फसल को हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने पर उसका उचित मुआवजा राशि प्रदान किया जावे।
– किसानों द्वारा पूर्व से काबिज भूमिका उन्हें भू-स्वामी मालिकाना हक पट्टा प्रदान किया जाये।
– गाँव से लगे हुए जितने भी पलाईएस उद्योग है एवं गाँव से बाहर कम से कम 05 किमी की दूरी में शिफ्ट किया।
– छाल क्षेत्र के लोगों को जो कुछ भी कार्य से तहसील/एसडीएम कार्यालय धरमजयगढ़ जाते हैं तो उनका कार्य दोपहर 03 बजे से पूर्व कर दिया जावे, चूंकि हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लोगों को आने में जान का जोखिम बना रहता है ।
– छाल तहसील बने 03 वर्ष हो गए परन्तु अभी तक छाल नोटरी व स्टाम्प वेंडर की व्यवस्था नहीं है जिसकी तत्काल व्यवस्था किया जावे ।
– छाल धरमजयगढ़ में जितने भी राजस्व प्रकरण हैं उसकी तत्काल निराकरण किया जावे तथा आरबीसी 64 के अंतर्गत मकान क्षति, पशु क्षति, प्राकृतिक आपदा से होने वाले सभी प्रकरणों का निपटारा एक सप्ताह के भीतर किया जावे।
– किसानों का पूर्व से काबिज शासकीय जमीन को भू माफियाओं द्वारा किये गए अवैध कब्जा को खाली कराकर लगे फसलों को जप्ती की कार्यवाही कर किसान को वापस किया जाये।
– छाल तहसील अन्तर्गत शासकीय मद की भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिया गया है, तथा धड़ल्ले से निर्माण कार्य कराया जा रहा है उन सभी को बेदखली कराकर शासकीय भूमि को सुरक्षित रखा जाए।
– हाथी प्रभावित क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाईट एवं लोगों को टॉर्च वितरण किया जाये।
– अनू जाति. अनु. जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों का जाति, निवास 24 घण्टे में भीतर जांच कर तत्काल बनाया जाये।
– एसईसीएल सीएसआर मद के राशि को जो कि क्षेत्र के विकास के लिये होता है उसे प्रभावित क्षेत्र में ही खर्च उपयोग किया जावे।
– छाल क्षेत्र के बच्चों के लिये सीएसआर मद से प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि व्यापम आदि के लिये कोचिंग सेन्टर की व्यवस्था किया जावे।
– प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाये।
– भू-अर्जन के तहत एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में जिन भू स्वामियों के आश्रितों को नौकरी दिया गया था। उनको लम्बी अनुपस्थिति के कारण बता कर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है उनको तत्काल बहाल किया जाए।