मिट्टी पाट धरमजयगढ़ वन विभाग के जमीन पर चल रहा था जमीन कब्ज़ाने का खेल, विभाग ने रुकवाया कार्य।
धरमजयगढ़ वन विभाग की ज़मीन पर पेड़ों को काटकर ज़मीन कब्ज़ाने का खेल लम्बे समय से चलता आ रहा है। अब तक तो पेड़ों को काटकर जमीन कब्ज़ा किया जा रहा था पर अब कब्ज़ा करने वालो द्वारा दिन दहाड़े ट्रैक्टर में मिट्टी लाकर वन विभाग की ज़मीन को समतालिकरण किया जा रहा। हैरानी की बात यह है की दिन दहाड़े हो रहें काम इतना आगे बढ़ चुका था पर वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी खबर तक नहीं थी। मामला धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत लक्ष्मीपुर के 353 पीएफ नारंगी वन का है। यहां वन विभाग की जमीन पर मुरूम गिराकर जमीन समतलीकरण का कार्य चला रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर धरमजयगढ़ रेंजर डीपी सोनवानी द्वारा कार्य को रुकवाया गया।
मिली जानकारी अनुसार वन विभाग की जमीन को समतलीकरण किया जा रहा था जिसकी शिकायत पर जब वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी लक्ष्मीपुर गए तो उन्होंने देखा जहां कार्य हो रहा था उस जगह पर विभाग द्वारा प्लांटेशन किया गया था जिसके ऊपर ट्रैक्टर से मुरूम गिराया जा रहा था जिसकी जानकारी निकालने पर विभागीय दस्तावेज में नारंगी भूमि होना पाया गया। जिसके बाद वन विभाग द्वारा कार्य को रुकवाया गया।
विभाग द्वारा कार्य रुकवाने के बाद दुबारा उस जमीन में मिट्टी फीलिंग किया जा रहा था जिसके बाद दुबारा वन विभाग द्वारा मौके में जाकर कार्य को रुकवाया गया वही जबतक जांच कार्यवाही नहीं होती कार्य करने से मना किया गया है। अब देखना यह है कि जमीन कब्ज़ा कर रहें लोगों पर विभाग क्या कार्यवाही करती है या फिर इसे यू ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?