जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
सर्व आदिवासी समाज ने कंवर समाज भवन में धरती आबा बिरसा मुंडा जी की जयंती बड़े धूम धाम से मनाया
शशि सिदार की खास लेख
जय जोहार इंडिया TV रायगढ़ लैलूंगा:- आज 15 नवंबर 2024 को धरती आबा बिरसा मुंडा जी के जयंती के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज लैलूंगा ने कंवर समाज भवन लैलूंगा में एकत्र होकर बड़े है श्रद्धा के साथ भगवान बिरसा मुंडा जी के छाया चित्र के समक्ष धूप दीप प्रज्वालित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
तत्पशात रामधन राठिया ने बिरसा मुंडा के बारे में लोगों को उनके आंदोलन के इतिहास के पन्ने में विरसा मुंडा का नाम अंकित है अंग्रेजों के खिलाप आंदोलन में इन्होने अपनी भुमिका निभाई व उनके चंगुल से आजाद कराया, इन सभी बातों को समाज के लोगों को अवगत करा कर कर अपना योगदान दिए,भगवान बिरसा मुंडा जी के द्वारा सामाजिक उत्थान एवं स्वतन्त्रता संग्राम में उनकी भूमिका के विषय में अवगत कराया एवं श्रीमती गीता सिदार जी सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग अध्यक्ष जी ,ने जल, जंगल और जमीन को बचाने में बिरसा मुंडा जी के विशेष योगदान के विषय में बताया
इस अवसर पर सर्व श्री रामधन सिंह राठिया, श्री नंद कुमार साय पैंकरा, शिवशंकर पैंकरा, शेखर सिंह सिदार, प्रेमसाय साय सिदार, संतोष कुमार सिदार, पोलेश्वर पैंकरा, जगर साय पैंकरा, अनिल कुमार पैंकरा, देवचरण पैंकरा, श्रीमती गीता सिदार, श्रीमती अंजू ठाकुर, श्रीमती भोजकुमारी पैंकरा, श्रीमती निमेश पैंकरा, सौम्या पैंकरा आदि उपस्थित रहे।