रोजगार सहायक ने खोला पंचायत से जुडा बड़ा राज, राष्ट्पति के दत्तक पुत्रों के साथ भ्रष्टाचार के मामले में दिया बड़ा बयान
राष्ट्रपति के दत्तकपुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के ग्यारह किसानों को शासन द्वारा खेती बाड़ी करने के लिए सहयोग राशि प्रदान किया गया था, पर रोजगार सहायक द्वारा उनके राशि के साथ भ्रष्टाचार किया गया।
धरमजयगढ़ विकासखंड का अंतिम छोर कुमरता पंचायत का आश्रित ग्राम बरघाट जो कि मैनपाट से होकर जाना पड़ता है पंचायत के जिम्मेदारों और रोजगार सहायक मनु सिंह सिदार ग्यारह किसानों का फर्जी मस्टररोल व फर्जी बिल वाउचर जारी किया गया वही तकनीकी सहायक राकेश कुशवाहा द्वारा बिना कार्य की जांच सत्यापन पर राशि का बंदरबाट कर लिया गया।
आपको बतादें की बरघाट में अति पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार जो कि कृषि कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं शासन इनके विकास हेतु अनेकों योजनाएं चला रहे हैं परन्तु पंचायत कर्मी राष्ट्रीयपति के दत्तक पुत्रों के साथ ही धोखाधड़ी कर उनके साथ भ्रष्टाचार कर रहे हैं
वही ज़ब इस सम्बन्ध में रोजगार सहायक से बात की गई तब उन्होंने सारा ठीकरा सरपंच सचिव पर फोड़ दिया वही शासन द्वारा दी गई राशि सीधे हितग्राही के खाते में ना डालकर किसी और के खाते में डालने के प्रश्न पर सरपंच-सचिव जानते हैं बताया गया।
🔥नोट🔥:- और भी अन्य पंचयतों का हाल देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।