मुख्य समाचार

सेवा जोहार व्यापारी कल्याण समिति सोसायटी छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज एक कदम व्यापार कि ओर,  कार्यक्रम पाकरगांव में संपन्न

(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, लैलूंगा

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल 

सेवा जोहार व्यापारी कल्याण समिति सोसायटी छत्तीसगढ़
आदिवासी समाज एक कदम व्यापार कि ओर,  कार्यक्रम पाकरगांव में संपन्न

जय जोहार इंडिया TV 

कार्यक्रम स्थल -गोडवाना गोंड समाजिक भवन पाकरगांव
दिनांक 24/11/2024, व्यापार संगठन के मार्गदर्शन और संचालन से
स्वरोजगार व्यापार आत्मनिर्भर स्वालंबन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है आदिवासी समाज के सैकड़ों युवा साथी बहनों महिलाओं किसान कर्मचारी व्यापारी सभी इस कार्यक्रम में शामिल हो कर आर्थिक विकास के लिए संगठन के मार्गदर्शन और संगठित विकसित समाज निर्माण में योगदान देने का पहला कार्यक्रम बहुत बेहतरीन और प्रशंसनीय पहल व्यापार संगठन द्वारा रहा
कार्यक्रम को सफल बनाने सभी का बहुत बड़ा योगदान है।

कृषि विभाग ट्रेनर
तिरु. फुलेश्वर पैकरा जी जैविक खेती आर्गेनिक कृषि के बारे बहुत विस्तृत जानकारी दिया गया
पशुपालन ट्रेनर।
तिरु . भुनेश्वर सिदार जी
बकरी पालन गाय पालन मछली पालन मुर्गा पालन का विस्तृत जानकारी दिया गया
व्यापार संगठन संस्थापक एवं प्रदेश सचिव तिरु . संतोष कुमार जगत
जी , व्यापार में आदिवासी समाज को सफलता का रास्ता , आज समाज 98%लोग फैलवर कियो होते उसका फार्मुला ,समाज को व्यापार में सफलता का फार्मुला, समाज को कैसे अपडेट किया जा सकता है , सभी प्रकार का व्यापार में 100%सफलता रास्ता व्यापार संगठन से जुड़ कर आदिवासी समाज सफल व्यापारी बनने का सुनहरा मौका

कृषि हो व्यापार हो समाज को आर्थिक विकास का बेहतरीन तरीका जानकारी साझा किया गया
व्यापार संगठन के सदस्यों
तिरु.सबल साय जगत
तिरु. रवि किरण घोघरे जी
तिरु. तिरथ नेटी संगठन कोषाध्यक्ष
तिरु. शुलेश नेटी
तिरु. गणेश राम मरावी
तिरु. राजीव सिदार
तिरु. परमेश्वर जगत
तिरु . प्रमोद सिदार
सभी का बहुत बड़ा योगदान रहा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए
कार्यक्रम की अध्यक्षता अनंतराम पैंकरा, ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज लैलूंगा द्वारा किया गया।

आयोजक
सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग व्लाक अध्यक्ष ति.शिवशंकर पैकरा जी , कर्मचारी संग व्लाक अध्यक्ष तिरु. बलराम सिदार जी , तिरु. भुवन पोर्ते जी सभी का सहयोग से कार्यक्रम सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है और आगामी कार्यक्रम दो दिवसीय स्वरोजगार आत्मनिर्भर स्वालंबन प्रशिक्षण शिविर 8/9फरवरी 2025 को होना सुनिश्चित किया गया है।।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button
Don`t copy text!