मुख्य समाचार
दर्जनों ग्रामीण महिला पहुंचे थाना….. प्रभारी से किए मुलाकात….दरोगा बोली कानूनी कार्यवाही जरूर होगी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क

जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज
बलपेदा गांव की महिलाएं शराब बंदी को लेकर पहुंची थाना….प्रभारी ने कहा कार्यवाही होगी जरूर
दर्जनों ग्रामीण महिला पहुंचे थाना….. प्रभारी से किए मुलाकात….दरोगा बोली कानूनी कार्यवाही जरूर होगी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क सबसे तेज jaijoharindiatv.com धरमजयगढ़ का एक गांव जहां महिलाओं द्वारा नशा मुक्ति अभियान दिसंबर माह से चलाया जा रहा है जिसमे ग्रामीणों का पूरा सहयोग महिलाओं को मिल रहा है पर वही कुछ लोगों द्वारा गांव में शराब बंद होने से बाहर दूसरे गांव से शराब पीकर गांव का माहौल खराब करने में लगे हुए हैं। हम बात कर रहे धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बलपेदा गांव जहां की महिलाएं दिसंबर माह से गांव में पूर्णत: शराब बंद कर रखा है।
साथ ही अगर कोई व्यक्ति शराब बनाते या पीते पाया गया तो उसके ऊपर अर्थदंड 5000 रुपए का लगाकर कार्यवाही भी किया गया है जिससे ग्रामीण अब शराब बनाना बंद कर दिए है पर वही कुछ ग्रामीणों द्वारा बाहर से शराब पीकर गांव के माहौल को खराब करने को लगे हुए हैं जिसको लेकर आज बलपेदा गांव की महिलाएं धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर को एक लिखित शिकायत करते हुए गांव में शराब पीकर माहौल खराब करने वालों के ऊपर कार्यवाही करनी की मांग की है। थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने महिलाओं को अश्वसान दिया कि अगर कोई शराब पीकर गांव का माहौल खराब करता तो उसके उपर कड़ी कार्यवाही करेंगे।।

