मुख्य समाचार
पुलिस एवं वन विभाग की सक्रियता से ग्राम कोट से बाघ का किया गया सफलता पूर्वक रेस्क्यू
छत्तीसगढ़/कसडोल

जय जोहार इंडिया TV, भारत की सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
पुलिस एवं वन विभाग की सक्रियता से ग्राम कोट से बाघ का किया गया सफलता पूर्वक रेस्क्यू
मामला बलौदाबाजार के सोनखान रेंज का
जय जोहार इंडिया TV/जीतेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
जिला बलौदाबाजार से बड़ी खबर निकलकर आ रही है जहां जिले की वन अमला लगभग विगत तीन-चार महीनो से जिस बाघ के लोकेसन को लेकर परेशान थे जिले के सभी रेंजो मे उसकी लोकेशन देखने सुनने को मिल रही थी, जिस वजह से वन विभाग के समस्त कर्मचारी व डी. एफ.ओ. मयंक अग्रवाल की सूझबूझ और चौकस निगरानी के आदेश के साथ-साथ समस्त रेंज अधिकारियों द्वारा सतत गस्त किया जाता रहा है, आखिरकार आज जिला बलौदाबाजार के सोनखान रेंज मुख्यालय कसडोल से लगे ग्राम कोट में जब शेर के होने की खबर वन विभाग को मिली तो पूरा वन अमला पूरी मुस्तैदी के साथ रेसक्यू आपरेशन की तैयारी मे जुट गया साथ ही जिला बलौदाबाजार पुलिस विभाग और स्थानीय पुलिस थाना कसडोल के टी.आई. अपने पूरे स्टॉफ के साथ ग्राम कोट पहुंचकर इस रेसक्यू आपरेशन को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभायी l वन अमला के जिला व राज्य स्तर के अधिकारी कर्मचारी सीसीएफ, पीसीसीएफ के साथ साथ डाक्टरों की टीम भी ग्राम कोट पहुंच चुकी थी l

आखिरकार शाम के लगभग तीन-चार बजे बाघ को बेहोश करने मे वन विभाग सफल हुई और इस तीन से चार महीने तक जिस शेर ने पूरे जिले के वन विभाग के लिए जो परेशानी का कारण बना हुआ था उसका रेस्क्यू करने में सफलता प्राप्त की l
वन विभाग के अधिकारियों के सफल मार्गदर्शन सूझबूझ से शेर को बेहोश करके पिंजरे मे कैद कर सफलता पूर्वक जंगल सफारी रायपुर की गाड़ी में ले जाया गया इस सफल रेसक्यू ऑपरेशन के बाद अब जिले भर के साथ साथ क्षेत्र की जनता को भी मन मे बसे एक अज्ञात भय से मुक्ति मिल गयी है जिले के डीएफओ मयंक अग्रवाल और वाइल्ड विभाग की सीसीएफ ने इस सफल आपरेशन के लिए पूरे वन अमला के साथ साथ जिला और स्थानीय कसडोल पुलिस विभाग के सक्रिय सहयोग की तारीफ की है !

