मुख्य समाचार
18 दिसंबर को विकास खंड स्तरीय पशु मेला गौशाला पोतरा में हुई आयोजन, क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों ने लिया भाग
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, लैलूंगा

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
18 दिसंबर को विकास खंड स्तरीय पशु मेला गौशाला पोतरा में हुई आयोजन, क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों ने लिया भाग
शशि सिदार की खास लेख
जय जोहार इंडिया TV न्यूज लैलूंगा: 18 दिसंबर को पोतरा में विकास खंड स्तरीय पशु मेला आयोजन हुई थी, जिसने क्षेत्र के किसानों ने भारी संख्या में भाग लिए थे, प्रातः 09 बजे से कार्यक्रम आयोजन हुई और सर्वप्रथम गौ पूजन किया गया,
तत्पश्चात सभी किसानों ने अपने पशुओं का प्रतियोगिता के लिए नाम पंजीयन किए, और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तत्पशात मुख्य अतिथियों द्वारा संचालित कार्यक्रम को प्रतियोगिता में भाग लिए किसानों को प्रोत्साहन किए , अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवम महिलाओं को साड़ी दान किया गया,
कार्यक्रम में शामिल सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एस.डी.एम.), श्रीमती यशोमती सिदार जी जिला पंचायत सदस्य,भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि भगत जी ,किरण पैंकरा जी जनपद सदस्य अध्यक्ष, गौशाला के प्रमुख सदस्य श्रीमति परमिला यादव जी,पोतरा के सरपंच मनमोहन सिदार जी एवम लैलूंगा के पशु चिकित्सा अधिकारी सामिल रहे एवम गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रात्रि में किशोरी राजकुमारी तिवारी जी के द्वारा कथा प्रवचन कर लोगों को आनंदित किए इस प्रकार कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिए।।

