मुख्य समाचार
मोटरसाइकिल आमने सामने भिड़ने से 1 युवक की मौत , पुलिस जाँच में जुटी
कीदा, छत्तीसगढ़, रायगढ़, घरघोड़ा,

डेस्क खबर – जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
2 मोटरसाइकिल आमने सामने भिड़ने से 1 युवक की मौत , पुलिस जाँच में जुटी
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ जिला के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कंचनपुर के पास रेल्वे पुलिया के पास 2 बाईक सवार में जबरदस्त भिड़ंत हुई , घटना में 1 युवक की मौत हो गई है
बता दे की 27 नवम्बर को शाम 6 बजे घसियाराम राठिया पिता प्रहलाद राठिया उम्र 25 साल निवासी कंचनपुर अपने साथी सुरेंद्र सारथी के साथ बाईक में सवार होकर एनटीपीसी कॉलोनी शालीमार रोड में निर्माणधीन FCI गोदाम की तरफ जा रहा था उसी समय अन्य मोटरसाइकिल CG 13 B 3054 से सवार उसी रास्ते से आ रहा था.। दोनो बाईक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी तेज थी की बाईक सवार घसिया राम की मौत पर मौत हो गई और साथ में बैठे सुरेंद्र सारथी गंभीर रूपये से घायल हो है , घटना की सुचना घरघोड़ा थाना में दी गई. सुचना पर घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया है वही घटना कारीत मोटरसाइकिल CG 13 B 3054 की पतासाजी में जुट गई है।

