मुख्य समाचार
जल ग्रहण परियोजना क्षेत्र में किसानों का प्रशिक्षण सम्पन्न, संरचनाओं के देख भाल एवं उनके फायदे आधारित प्रशिक्षण,
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल
जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
जल ग्रहण परियोजना क्षेत्र में किसानों का प्रशिक्षण सम्पन्न, संरचनाओं के देख भाल एवं उनके फायदे आधारित प्रशिक्षण,
दिनांक 28/12/24 रायगढ़ विकास खण्ड खरसिया
जय जोहार इंडिया TV नाबार्ड द्वारा संचालित नाबार्ड जल ग्रहण परियोजना ग्राम – छोटे जामपाली – कुकरी चोली – तेंदू मुड़ी विकासखंड खरसिया जिला रायगढ़ के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, यह परियोजना नाबार्ड के सहयोग से जन मित्रम कल्याण समिति के द्वारा ग्राम छोटे जामपाली मे एक दिवसीय प्रशिक्षण जल ग्रहण संरचनाओं के बारे प्रशिक्षण किया गया। प्रशिक्षण उपरांत कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ छत्तीसगढ़ से डॉक्टर के . डी.महंत मृदा वैज्ञानिक एवं डॉक्टर एस. सी. पी. सोलंकी पशु चिकित्सक वैज्ञानिक उपस्थित रहें तथा जन मित्रम समिति सचिव डाक्टर मुकेश गिरी गोस्वामी जी प्रशिक्षण के दौरान मौजूद रहें।
प्रशिक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ से के. डी. महंत के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट टैंक , नाडेप टैंक एवम एजोला टैंक बनाने की विधि को उपस्थित किसानो को बताया गया, वर्मी कम्पोस्ट टैंक का सही साइज लंबाई 12फिट चौड़ाई 3फिट और ऊंचाई 2.5फिट रखने की बात बताई गई। साथ ही वर्मी कम्पोस्ट टैंक को छायादार जगह मे बनाने को कहा गया। वर्मी कम्पोस्ट टैंक के साथ वर्मी वाश बनाने की विधि वर्मी कम्पोस्ट टैंक से 4%ढलान व 2फिट लंबाई 2फिट चौड़ाई 2फिट गहराई रखने की बात उपस्थित ग्रामीण किसानो को बताया गया। इसी प्रकार से वर्मी कम्पोस्ट टैंक में वर्मी खाद बनाने को किसानो को कहा गया ,साथ ही वर्मी खाद के फायदे के बारे किसानो को को समझाया गया। प्रशिक्षण उपरांत उपस्थित किसानो को एजोला टेक बनाने के विधि डाक्टर महन्त के माध्यम से किसानो को जानकारी दिया गया।
एजोला टेक से प्राप्त एजोला कल्चर को पशुओं को खिलाने की बात कही गई। प्रशिक्षण उपरांत जन मित्रम समिति सचिव डाक्टर मुकेश गिरि गोस्वामी जी के द्वारा उपस्थित किसानो को नाबार्ड जल ग्रहण परियोजना के बारे मे विस्तार पूर्वक समझाया गया। प्रशिक्षण मे जल ग्रहण परियोजना अधिकारी श्री जीवन लाल भगत, जल ग्रहण समिति अध्यक्ष कृष्ण बल्लभ केसरवानी, सदस्य घनश्याम राठिया ,मन कुंवर राठिया उपस्थित रहें।प्रशिक्षण के अंत मे जल ग्रहण समिति सदस्य श्री घनश्याम राठिया के द्वारा उपस्थित किसानो एवम ट्रेनरो को धन्यवाद किया गया।।