मुख्य समाचार
थामेश्वर राठिया ने वानंचल क्षेत्र का नाम रौशन किया , नायब तहसीलदार के पद पर हुआ चयन स्टेट जीएसटी विभाग में निरीक्षक पद में पदस्थ राज्य निरीक्षक का 2023 परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद में चयन
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
थामेश्वर राठिया ने वानंचल क्षेत्र का नाम रौशन किया , नायब तहसीलदार के पद पर हुआ चयन
स्टेट जीएसटी विभाग में निरीक्षक पद में पदस्थ राज्य निरीक्षक का 2023 परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद में चयन
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ लैलूंगा / वानंचल क्षेत्र लैलूंगा विकास खंड के बेटे ने अपने माता पिता गुरुजनो के साथ क्षेत्र का नाम रौशन किया है थामेश्वर राठिया वर्तमान में राज्य जीएसटी में कर निरीक्षक के रूप में कोरबा में पदस्थ है इन्होंने ने बचपन से ही पढ़ाई को अपना जुनून बना लिया था और अपने माता पिता का नाम रोशन करने के साथ अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर लिया था की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में एक मुकाम हासिल करने का वो निरंतर अपने पढ़ाई को करते रहे है और उन्होंने ठान लिया था की वो राज्य में एक ऐसा मुकाम हासिल करेंगे जो उन्होंने एक जुनून के रूप में देखा था
और वे वर्तमान में राज्य के स्टेट जी एस टी विभाग में राज्य कर निरीक्षक के रूप में पदस्थ है और इसके साथ ही उन्होंने ने अपने पढ़ाई को निरंतर जारी रखा है और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में अपनी तयारी जारी रखी जिसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमे उनका चयन नायब तहसीलदार के रूप में हुआ इस चयन से पूरे क्षेत्र में खुसी की लहर है और माता पिता के साथ इन्होंने ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया और आगे आने वाले पीढ़ी के लिए एक उदहारण पेश कर दिया की अगर किसी भी चीज में मन लगा कर उस कार्य को किया जाता तो एक न एक दिन सफलता जरूर हात अति है इसी के साथ थामेश्वर राठिया जो की आदिवासी क्षेत्र से आते है जो की बने केला गांव के रहने वाले गांव वालो और उनके माता पिता में बहुत ही खुशी है जिन्होंने अपनी जुनून से अपने मुकाम को हासिल किया ।

