मुख्य समाचार
एकलव्य लैलूंगा के राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतिभागी को सम्मानित….
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
एकलव्य लैलूंगा के राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतिभागी को सम्मानित….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज, रायगढ़ /लैलूंगा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हीरापुर लैलूंगा संचालित स्थान धरमजयगढ़ में दिनांक 29/11/24 को पालक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पालकों बहुतों की संख्या में उपस्थित रहे उक्त दिवस में चर्चा परिचर्चा में विद्यालय में बच्चों के अध्ययन पर, विद्यालय एवं छात्रावास के साफ सफाई, संस्कृति, खेलकूद आदि का पालकों ने काफी तारीफ किया, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हीरापुर लैलूंगा के लिए यह काफी उत्साह का क्षण रहा कि विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा खेल में जिला स्तरीय , जोन स्तरीय और राज्य स्तरीय खेल में बच्चे शामिल हुए जिसमें साक्षी राठिया 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त की , वंदना, देवब्रत, इस्माइल राज्य स्तरीय खेलकूद योगा में प्रतिभागी रहे,
विद्यालय सह पालकों द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया l पालकों द्वारा विशेषकर ऋषभ चौधरी क्रीड़ा प्रभारी को उनके मेहनत लगन के लिए तथा प्राचार्य श्री राधेश्याम किसान विद्यालयीन व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए पालकों के साथ साथ विद्यालय निगरानी समिति के अध्यक्ष श्रीराम राठिया उपस्थित रहे l।

