जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
रिकोकला एवं बया समिति के प्रबंधको पर उप पंजीयक मेहरबान
रिकोकला एवं बया समिति के कर्मचारियों पर अधिकारी मेहरबान …….???
जितेन्द्र पांडे की लेख
जय जोहार इंडिया TV, क़ृषि साख सहकारी समिति रिकोकला मे घोर अनियमितता एवं क़ृषि साख सहकारी समिति बया के कम्प्यूटर आपरेटर की नियम विरुद्ध नियुक्ति के सम्बन्ध मे शिकायत पूर्व मे कि गई थी जिस पर उप पंजीयक द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई है , सूत्र से मिली जानकारी है की जिसमे क़ृषि साख सहकारी समिति रिकोकला मे प्रबंधक चेतन डडसेना कि अनियमितता एवं क़ृषि साख सहकारी समिति बया मे कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश सिन्हा कि फर्जी नियुक्ति पर हुई थी शिकायत के बावजूद भी इन्ही को पुनः धान खरीदी प्रभारी बनाया गया है । इस वर्ष कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के कई समितियों के धान खरीदी प्रभारियों को उनके कार्य एवं शिकायत पर हटाकर नये प्रबंधको को प्रभारी बनाया गया है । सूत्रों मे जानकारी मिली है कि उप पंजीयक सहकारी समिति बलौदाबाजार इनके ऊपर मेहरबान है क्योंकि ये सभी कोई नेट वर्किंग कंपनी से जुड़े है। जिसका जीता जागता उदहारण यह भी है कि रिकोकला समिति मे व्यापक भ्र्ष्टाचार का मामला आने के बाद शिकायत हुई दैनिक समाचार पत्रों मे भी खबर प्रकाशित हुई तब उप पंजीयक ने जाँच तो बिठा दी परंतु वह जाँच अभी तक नहीं हुई । जाँच कि कार्यवाही के प्रतिवेदन के लिए सुचना का अधिकार अधिनियम के अधीन जानकारी मांगे जाने पर कोई जानकारी नहीं दी गई ,
संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं सयुंक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं कार्यालय मे अपील किये जाने पर प्रथम अपिलीय अधिकारी द्वारा बार बार पत्र लिखें जाने पर भी उप पंजीयक द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। इससे यह साबित हो गया कि इन प्रबंधको को उप पंजीयक का भी संरक्षण प्राप्त है साथ ही साथ अविभाजित सहकारी समिति बया के पूर्व अध्यक्ष यह कहा जाय कि पूर्व अध्यक्षों कि राजनितिक पृष्ठ भूमि का भी संरक्षण इन्हें बचाने एवं कार्यवाही न होने का एक कारण भी हो सकता है।।