मुख्य समाचार
प्रधानमंत्री आवास का बनेकेला के सुमह द्वारा आर बी के कैडर दीदीयों द्वारा निरिक्षण
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, लैलूंगा

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
प्रधानमंत्री आवास का बनेकेला के सुमह द्वारा आर बी के कैडर दीदीयों द्वारा निरिक्षण
हीरालाल राठिया
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ लैलूंगा : प्रधानमंत्री आवास जो की मोदी जी की गारंटी के तहत राज्य की बीजेपी सरकार द्वारा आवास योजना जो गरीबों के उनके सपनों को पक्के मकान के रूप में साकार हो इसके लिए केंद्र की सरकार और राज्य सरकार माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने खातों में पैसा डाला गरीबों का पक्का मकान हो इस दिशा में सरकार द्वारा जन हित में कार्य किया जा रहा है इसी के तहत लैलूंगा विकासखंड के ग्राम बनेकेला में समूह के दीदियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया गया जिसमे समूह की बिमला पटेल, गीता राठिया , रूपो पैंकरा , भुनेश्वर पैंकरा, और रोजगार सहायक रामचरण पटेल उपस्थित थे ग्राम बनेकेला में मिट्टी के घर में रह रहे परिवार का पक्का मकान बन रहा जो इस परिवार के लिए बहुत ही खुशी का पल है जिन्होंने ने अपना सपना पक्का के मकान के रूप में देखा था बरसात के दिनों में राहत और एक पक्का मकान उनके सपनों को साकार करने जैसे है ।।

