मुख्य समाचार
पहाड़ी कोरवाओं के घर को जंगली हाथियों ने तोड़े…राशन समेत कई समान को पहुंचाया नुकसान
जय जोहार इंडिया TV

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज नेटवर्क
पहाड़ी कोरवाओं के घर को जंगली हाथियों ने तोड़े…राशन समेत कई समान को पहुंचाया नुकसान
जय जोहार इंडिया TV न्यूज नेटवर्क
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला जनपत पंचायत मैनपाट के ग्राम पंचायत उडुमकेला मोहनाड़ीहारी में बसे पहाड़ी कोरवा के घरों को बुधवार रात को दर्जनों हाथी द्वारा पहाड़ी कोरवा समाज मकान को जंगली हाथी द्वारा छति पहुंचया है।
मकान में सभी खाद्य समान एवं बर्तन को नुकसान किया है सूत्रों से मिली जानकारी है कि हितग्राही के नाम मनमोहन /सोहन /पंडरु /चमरू / सोमारु /रुघी चाय पति /बाबूलाल / कल्प नाथ /देवराज एवं अन्य लोग शामिल हैं।।

