मुख्य समाचार
जिम्मेदार कौन…..ट्रेलर की चपेट में सायकिल सवार की हुई मौत … पुलिस जांच में जुटी….
खबर वा विज्ञापन के लिए संपर्क करें 7697722376

जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल सबसे तेज
जिम्मेदार कौन…..ट्रेलर की चपेट में सायकिल सवार की हुई मौत … पुलिस जांच में जुटी….
जय जोहार इंडिया TV न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल jaijoharindiatv.com रायगढ़/रायगढ़ घरघोड़ा सड़क पर चलना लोगों के लिए मौत के कुवे पर जान हथेली पर लेकर चलने वाली बात है । जानकारी अनुसार आज पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बडी खबर निकल कर सामने आ रही है बताये अनुसार घटना समरुमा पूंजीपथरा थाना के बीच घाट के पास होना बताया जा रहा है ।
कोयला से भरी ट्रेलर क्रमांक CG 10 B 5134 ने निर्दोषों सायकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया है मृतक का नाम नाम पंचू यादव निवासी सामारुमा उम्र 60 वर्ष बताया जा रहा है जो सायकिल में अपने घर की तरफ जा रहा था उसी समय घटना का होना बताया जा रहा है मौत की खबर से परिजनों और ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है वही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुँच गई है ।।
आखिर दिनों दिन सड़क हादसा बड़ते जा रही है इसकी जिम्मेदार कौन…???

