मुख्य समाचार
मौसम खराब होने से क्षेत्र के किसान परेशान, मंडी प्रबंधक को अभी भी मौसम की इंतजार….??
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
मौसम खराब होने से क्षेत्र के किसान परेशान, मंडी प्रबंधक को अभी भी मौसम की इंतजार….??
महेन्द्र सिदार की खास लेख
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ राजस्व अंतर्गत कई धान मंडी समिति – धरमजयगढ़, कापू, लिप्ति, ससकोबा, माड़वाताल, खाम्हार, जमरगी डी, गैरसा, सिसरिंगा, खड़गांव, हाटी, पोडीछाल, कतईपाली सी, छाल, कूड़ेकेला, जिसमें आज हजारों किसानों ने अपनी टोकन लेकर घर से धान मंडी तक लाने की पूर्व तैयारी कर ली है।
पर दुर्भाग्य की बात ये है कि अभी तक किसी भी मंडी प्रबंधक द्वारा किसानों को अस्वस्थ नहीं किया गया है, धान खरीदी करेंगे, या नहीं। मंडी प्रबंधकों को उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देश लेकर किसानों को अवगत करा देना चाहिए। जिसमें किसानों को हो रही परेशानियों से निजाज मिल सके।।
धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिगेश पटेल – मौसम साफ हो रही है, सभी मंडी में धान खरीदी की जाएगी, और सभी मंडी प्रबंधकों को निर्देश किया गया है, की मौसम खराब रहे तो उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर किसानों को एक दिन पहले जानकारी दी जाए, ताकि किसानों को परेशानी न हो।
हमने सूत्रों से जानना चाहा तो कई मंडी प्रबंधकों ने किसानों से कहा को मौसम को देख लीजिए जब साफ होगा तो धान खरीदी की जाएगी।
लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या धान मंडी समिति की मौसम विभाग संबंध नहीं है, की क्षेत की निर्मित स्थिति की जानकारी मिल सके। या फिर किसानों को हो परेशान करने को ठान लिए है??
अब देखना ये होगा की और किसी दिन ऐसे ही मौसम रही तो क्या किसानों को पहले से जानकारी देंगे या फिर ऐसे ही परेशान रहेंगे???
आज धान खरीदी नहीं की गई तो क्या किसानों की नुकसान की भरपाई कौन करेगा??
उच्च अधिकारियों ने पहले ही सभी मंडी प्रबंधकों को निर्देश जारी किए है कि किसानों को कोई भी समस्या न हो और किसानों से समाजस्य बना के चले, ताकि सबकी सहयोग हो।

