मुख्य समाचार
स्कूल जा रहे छात्र की ट्रैक्टर से ठोकर लगने से मौके पर मौत….पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी
कीदा, छत्तीसगढ़ रायगढ़, धरमजयगढ़, कापू

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
स्कूल जा रहे छात्र की ट्रैक्टर से ठोकर लगने से मौके पर मौत….पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी
एक छात्र की ट्रैक्टर की ठोकर से हुई मौत
एक छात्र रोज की तरह अपने स्प्लेंडर बाइक में चालहा से खम्हार पढ़ने के लिए आ रहा था।
रास्ते में ट्रैक्टर ने ठोकर मारी उसी समय छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक छात्र का नाम सुरेश बैगा लगभग उम्र 18 से 19 वर्ष जो की 12 वीं का छात्र था , पिता का नाम वीर साय बैगा।
ट्रैक्टर को कापू पुलिस ने किया जप्त कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

