मुख्य समाचार
चार साल बाद आया सत्रह हजार पांच सौ पचास रुपए का नोटिस, नेशनल लोक अदालत में पहुंचा परमेश्वर पटेल……. ऐसे क्यों…..??
(कीदा) छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
चार साल बाद आया सत्रह हजार पांच सौ पचास रुपए का नोटिस, नेशनल लोक अदालत में पहुंचा परमेश्वर पटेल……. ऐसे क्यों…..??
जय जोहार इंडिया TV न्यूज, रायगढ़, धरमजयगढ़ :- चार साल पहले हितग्राही किया भागीरथी नल जल योजना का पूरा बिल भुगतान , पर चार साल बाद आया सत्रह हजार पांच सौ पचास रुपए का नोटिस।
धरमजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र वार्ड क्रमांक 09 बेहरापारा निवासी परमेश्वर पटेल द्वारा पूरा बिल भुगतान कर चार साल पहले नल कनेक्शन कटवाया गया था पर नगर पंचायत के कर्मठ अधिकारियों द्वारा उन्हें नोटिस भेजकर नेशनल लोक अदालत धरमजयगढ़ न्यायालय बुलवाया गया।
यह स्थिति नगर पंचायत की लापरवाही को उजागर करती है। परमेश्वर पटेल के द्वारा नल कनेक्शन हटाने के बाद उन्हें भारी-भरकम पानी के बिल का नोटिस भेजा जाना, प्रशासनिक उदासीनता और अव्यवस्था का संकेत है, नगर पंचायत को इस मामले की जांच करनी चाहिए ।

