मुख्य समाचार
छाल तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जाधारियों का क्या है जिम्मेदारों से नाता……?? जो कभी रोक लगे गए थे वो भी कार्य प्रभारी के आने पर प्रारंभ
छत्तीसगढ़, रायगढ़, धरमजयगढ़,छाल

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
छाल तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जाधारियों का क्या है जिम्मेदारों से नाता……??
जो कभी रोक लगे गए थे वो भी कार्य प्रभारी के आने पर प्रारंभ
जय जोहार इंडिया TV न्यूज :- प्रशासनिक अधिकारी अगर ठान ले कि उनके राजस्व क्षेत्र में एक भी अतिक्रमण ना हो तो चाहे कितना भी पहुंच वाला व्यक्ति क्यों ना हो उसके द्वारा अतिक्रमण कदापि नहीं किया जा सकता, जो कि एक वर्ष पूर्व छाल नायब तहसील महेंद्र लहरें के द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण करने वालों पर बेदखली और निर्माण कार्य कर रोक की कार्यवाही किया गया था जो कि उनके जाने के बाद अब रुके हुए कार्य चालू हो गए है।
*शिकायत पर कार्यवाही आखिर क्यूं करना नहीं चाहते जिम्मेदार*
*पहला मामला* छाल तहसील अंतर्गत ग्राम हाटी में हाटी से पुरुंगा मार्ग में कच्ची मार्ग को अतिक्रमण कर पक्का मकान बनाया जा रहा था जिसकी शिकायत पर छाल प्रभारी तहसीलदार भोज कुमार डहरिया द्वारा पटवारी को भेजकर निर्माण कार्य में रोक लगाया गया था जिसके बाद भी मकान का छत का ढलाई किया गया, आखिर अवैध अतिक्रमण को प्रशासन का कोई भय नहीं वही हल्का पटवारी संतोष पाल द्वारा छत ढलाई हो रहा था तो एकबार भी रोक नहीं लगाया गया, यह जिम्मेदारी की साफ तौर से लापरवाही दिखाई दे रही है।

*दूसरा मामला* छाल से नावापारा मार्ग में पूर्व नायब तहसीलदार द्वारा शासकीय भूमि अवैध अतिक्रमण कर कर रहे मकान निर्माण में रोक लगाया गया था वही शासकीय जमीन का जग जगह सूचना बोर्ड लगाया गया है, उनके जाने के बाद फिर से एक बार शासकीय भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।
एक तरफ कार्य रोक लगने के बाद भी मकान के छत का ढलाई किए गया वही दूसरी ओर शासकीय जमीन पर छाल से नावापारा मार्ग किनारे मकान निर्माण शुरू हो गया है छाल के प्रभारी तहसीलदार भोज कुमार डहरिया द्वारा अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाही नहीं करना छाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि जो कार्य पहले तहसीदार एन.के. सिन्हा और नायब तहसीलदार महेंद्र लहरें के समय रोक लगाया गया था आज वो कार्य भोज कुमार डहरिया के आने से प्रारंभ हो चुके है।
आखिर क्षेत्र में ही रहे अवैध कब्जा पर किसका हो रहा आर्थिक लाभ, किस लिए शिकायत पर नहीं होती कार्यवाही, आखिर क्या चाहते है जिम्मेदार कही बड़ा भ्रष्टाचार तो नहीं हो रहा ।
भोज कुमार डहरिया ( प्रभारी तहसीलदार) :- मेरे द्वारा हाटी में हो रहे निर्माण कार्य को रोक लगाया गया है, केस चल रहा है अगर भवन में कार्य चल रहा है तो मैं तत्काल किसी को भेजता हूं।

