मुख्य समाचार
खेदापाली में परम पूज्य संत श्री शिरोमणी गुरू घासीदास बाबा की जयंती समारोह होगी आयोजित छत्तीसगढ की लोक गायिका स्वर कोकिला आरू शाहू के द्वारा होगी, शानदार प्रस्तुति, झूम उठेगी दर्शकों की आखों में मनमोहक झांकियां
कीदा, छत्तीसगढ़ रायगढ़, धरमजयगढ़, छाल,

जय जोहार इंडिया TV न्यूज भारत के सबसे लोकप्रिय वेब पोर्टल
खेदापाली में परम पूज्य संत श्री शिरोमणी गुरू घासीदास बाबा की जयंती समारोह होगी आयोजित
छत्तीसगढ की लोक गायिका स्वर कोकिला आरू शाहू के द्वारा होगी, शानदार प्रस्तुति, झूम उठेगी दर्शकों की आखों में मनमोहक झांकियां
शशि सिदार की खास लेख
जय जोहार इंडिया TV न्यूज रायगढ़: धरमजयगढ़, छाल, ख़ेदापाली :- छाल तहसील के ग्राम पंचायत खेदापाली, 18 दिसंबर 2024 को परम पूज्य संत श्री शिरोमणी गुरू घासीदास जयंती मनाई बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी।
संत बाबा जी समाज सुधारक, सत्य एवम मानवता के मार्ग दर्शक में हमेशा योगदान करते रहें हैं। उनके कई वचनों को लेकर आज समाज में कई योगदान रहा है। उनके द्वारा समाज में कई महत्वपूर्व कार्य किए जो, आज हमारी मानव समाज के लिए उपलब्धि है।
कार्यक्रम विवरण सुबह 11 बजे से गांव के मोहल्ला में बाबा की जय कारा लगाते हुए, शोभायात्रा निकाली जाएगी,
तत्पशात ध्वजारोहण कर के मिष्ठान वितरण किया जाएगा।
फिर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोकप्रिय लोक गायिका स्वर कोकिला आरु साहु की जी रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होगा।।
आयोजक समिति द्वारा क्षेत्र वासियों को निमंत्रण दिया गया है, हजारों की संख्या बाबा को पूजने एवं उनके मार्ग दर्शन पर चलने वाले शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।।

